लखीमपुर खीरी: समझौते के बाद भी जालसाज ने महिला को नहीं लौटाए 1.92 लाख रुपये

गांव हरद्वाही निवासी तीन लोगों के खिलाफ तिकुनिया पुलिस ने दर्ज किया केस

लखीमपुर खीरी: समझौते के बाद भी जालसाज ने महिला को नहीं लौटाए 1.92 लाख रुपये

बेलरायां, अमृत विचार। कस्बा बेलरायां निवासी एक महिला ने थाना सिंगाही के गांव हरद्वाही निवासी तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि आरोपियों ने जालसाजी कर उसके बैंक खाते से 2,07000 रुपये निकाल लिए। आठ महीने पहले पुलिस से शिकायत करने पर 15 हजार रुपये लौटा दिए। अब शेष 1.92 हजार रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। रुपये मांगने पर धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
 
कस्बा बेलरायां निवासी बिट्टन पुत्री कंधई ने बताया कि उसका बैंक खाता इंडियन बैंक शाखा बेलरायां में है। उसके खाते से थाना सिंगाही के गांव हरद्वाही निवासी अरुण कुमार पुत्र रामबहादुर ने किसी प्रकार से जालसाजी करके 2,07000 रुपये निकाल लिए। इसकी जब उसे जानकारी हुई तो उसने कोतवाली तिकुनिया और बेलरायां चौकी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस के हस्तक्षेप पर आरोपी ने 15000 रुपया वापस कर दिया। शेष 1,92,000  रुपये 18.3.024 से 08 माह के अन्दर देने का वादा  कर अपने माता-पिता के सामने समझौता करा लिया। आरोप है कि आरोपी अरुण कुमार व उसके माता पिता समय पूरा होने के बाद भी रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। वह जब रुपये मांगती है तो उसके साथ गाली-गलौज करते हैं। मारने पीटने की धमकी देता हैं। आरोप है कि आरोपी अरुण कुमार ने उसकी माता रामश्री के खाते से भी 75000 रुपया भी निकाल लिया था। जिसमें से कोई धनराशि भी अभी तक वापस नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी अरुण कुमार और उसके माता-पिता के धोखाधड़ी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : भट्ठा नयापुरवा में लगी भीषण आग से 25 घर खाक