बाराबंकी: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
बाराबंकी, अमृत विचार। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक वृद्ध की मौत हो गई। पहली घटना थाना देवा क्षेत्र में हुई, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना रामनगर थाना क्षेत्र में हुई। जिसमें तेज रफ्तार डाक पार्सल गाड़ी ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को रौंद दिया। हादसे में वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा में बाइक से जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों गंभीर घायलों को सीएचसी देवा भेजा। जहां पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषिक कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा देवा के मोहल्ला शेख 2 निवासी अब्दुल रहमान उम्र 23 वर्ष पुत्र अरमान अपने मोहल्ले के रहने वाले मुख्तार पुत्र लल्लन के साथ सोमवार की शाम करीब 3 बजे बाइक से सामान लेने जा रहा था। कस्बा देवा स्थित धारे की पुलिया के पास उनकी बाइक को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अब्दुल रहमान और मुख्तार गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज शैलेश यादव, आरक्षी अर्जुन सिंह और जयंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सीचसी देवा पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने अब्दुल रहमान को मृत घोषित कर दिया। जबकि को गंभीर हालत के चलते ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। कस्बा इंचार्ज ने बताया कि अब्दुल रहमान के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। अब्दुल रहमान के परिजन बाहर गये हुए हैं। उनको घटना की सूचना दे दी गई है।
डाक पार्सल गाड़ी ने वृद्ध को रौंदा, मौत
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। तेज रफ्तार डाक पार्सल गाड़ी ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ बहराइच मुख्य हाईवे मार्ग पर स्थित क्षत्रिय ढाबा के पास कटियारा गांव निवासी तुलसीराम पुत्र मथुरा प्रसाद (70 वर्ष) भोर में सड़क पार कर रहे थे। इस समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डाक पार्सल वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बाइक से गिरकर गंभीर घायल, नहीं पहुंची एंबुलेंस
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। बाइक से शुगर की जांच करने जा रहा अधेड़ अचानक बाइक समेत गिर गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए सीएचसी लगाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी शेर मोहम्मद (54) सोमवार की सुबह बाइक से शुगर की जांच कराने के लिए घर से निकले थे। तभी रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ आईं। लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें गंभीर चोट के चलते जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन एक घंटे तक एंबुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। थक हार कर परिजनों को निजी वाहन से घायल को ले जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सदियों पुरानी व्यवस्था बदलना भी नुकसानदायक- प्रदीप कुमार