रुद्रपुर: खाद्य विभाग ने 1778 किसानों का किया 40 करोड़ का भुगतान
रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद में अब तक कॉमन और ग्रेड ए धान की 8 लाख 86 हजार 382 कुंटल की खरीद हो चुकी है। यह खरीद खाद्य विभाग, यूसीएफ और एनसीसीएफ के क्रय केंद्रों में हुई है। यह खरीद 10615 किसानों से हुई है। वहीं खाद्य विभाग अब तक 1778 किसानों को 40 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है।
यहां बता दें कि जनपद में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो गयी है। इसके लिए जनपद में 214 धान क्रय केंद्र खोले गये हैं। इसमें यूसीएफ के 174, खाद्य विभाग के 25 व एनसीसीएफ के 15 धान क्रय केंद्र शामिल हैं। अब तक जिले में कॉमन धान की 8 लाख 79 हजार 718 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। इसमें खाद्य विभाग के क्रय केंद्रों में 125696.60 कुंतल, यूसीएफ के क्रय केंद्रों में 702485 कुंतल और एनसीसीएफ के क्रय केंद्रों में 51536.40 कुंतल धान की खरीद हुई है।
इसी तरह खाद्य विभाग के क्रय केंद्रों में ग्रेड ए धान की 4026.40 कुंतल, यूसीएफ के क्रय केंद्रों में 2637.60 कुंतल यानी 6664 कुंतल धान की खरीद हुई, जबकि एनसीसीएफ के क्रय केंद्रों में ग्रेड ए धान की खरीद शून्य हुई है। इस संबंध में खाद्य विभाग के डिप्टी आरएमओ कुमाऊं अशोक कुमार ने बताया कि अब तक ऊधमसिंह नगर जनपद में कॉमन और ग्रेड ए धान की 886382 कुंतल खरीद हो चुकी है। यह खरीद खाद्य विभाग, यूसीएफ और एनसीसीएफ के क्रय केंद्रों में हुई है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग अब तक 1778 किसानों को 40 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: गदरपुर पुलिस ने दबोचा एक किलो चरस के साथ सौदागर