जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

गोंडा, अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार को एक इंस्पेक्टर और 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कटरा बाजार से लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर संजय गुप्ता को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।

कोतवाली नगर के रोडवेज चौकी प्रभारी रहे राजेंद्र कनौजिया को चौकी से हटाकर इटियाथोक थाने में तैनात किया गया है। जबकि नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक डिक्री प्रसाद गौतम को रोडवेज चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है‌। गुरुनानक चौक प्रभारी अंगद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी हथियागढ़ बनाया गया है। न्यायालय चौकी प्रभारी रहे अरुण कुमार को हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर खोंडारे थाने में तैनात रहे रामकेश चौधरी को तैनाती मिली है‌। ‌इटियाथोक में तैनात रहे उपनिरीक्षक अवनीश शुक्ला को चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक बनाया गया है।

चौकी प्रभारी तिवारी बाजार रहे साहेब कुमार को कोतवाली नगर, पुलिस लाइन से आलोक कुमार को चौकी प्रभारी तिवारी बाजार, चौकी प्रभारी हथियागढ़ रहे सुरेश कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर। यहां तैनात रहे उमेश सिंह को कोतवाली मनकापुर, चौकी प्रभारी ढेमवाघाट विजय प्रकाश को थाना उमरीबेगमगंज व पुलिस लाइन से मयंक वर्मा को चौकी प्रभारी ढेमवाघाट बनाया गया है। उपनिरीक्षक रामकेश भारती को वजीरगंज से सीओ कार्यालय मनकापुर, त्रिजुगी प्रसाद शर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना खोंडारे, अनिरुद्ध प्रसाद को खोंड़ारे से खरगूपुर, बब्बर सिंह को करनैलगंज से खरगूपुर व मनोज कुमार सिंह को खरगूपुर से कोतवाली देहात भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह व राम विनय राय को मनकापुर, छोटे लाल व शंकर कुंवर को खोंड़ारे, रामकृपाल यादव धानेपुर, रियाज खां नवाबगंज, अभय नरायण यादव खरगूपुर, कपिलदेव चौरसिया इटियाथोक, बैरिस्टर सिंह को मोतीगंज, सुरेंद्र सिंह कटरा बाजार, अविनाशमणि त्रिपाठी छपिया व वीरेंद्र यादव को वजीरगंज भेजा गया है।

यह भी पढ़ेः लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं