अयोध्या: रामनगरी में वायु प्रदूषण का हानिकारक स्तर 203, हवा ने भी बदला मिजाज
अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी मे विकास के कार्यों की गति के साथ साथ यहां आवागमन व निर्माण के कार्यों में भी बहुत तेजी से गती हुई है जिसका एक परिणाम वायु प्रदूषण के रूप में सामने आ रहा है। अयोध्या में इस समय वायु प्रदूषण हानिकारक स्तर पर पहुंच गया है। बीते बुधवार को वायु प्रदूषण स्तर हानिकारक आंकड़े 203 पर पहुंच गया जो की सामान्य से 103 अधिक है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा के अनुसार प्रदूषण का लेबल 0 - 50 तक अच्छा माना जाता है 50 -100 तक सामान्य व 100 - 200 के बीच खराब और इससे अधिक एक्यूआई होने पर हानिकारक स्थिति हो जाती है, जिससे सांस आदि की बीमारी उत्पन्न होने की स्थिति होती है। अयोध्या मे बढ़े वायु प्रदूषण से सुबह के समय कोहरा और धुंध का मिलाजुला रूप दिख रहा है । जिसका असर दृष्टि पर भी पड़ा है। वहीं बात करें हवाओं की तो वो भी अपनी दिशा परिवर्तित कर रही। जिससे अब दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या : अब Whatsapp के जरिए होगा बिजली की समस्याओं का समाधान