लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं

लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं

लखनऊ, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर हाईटेक टर्मिनल पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नए वर्ष में इसके शुरू होने की पूरी उम्मीद है। टर्मिनल से देश के विभिन्न शहरों के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

10 एकड़ में एयरपोर्ट की तरह टर्मिनल को निर्माण किया जा रहा है। इसकी सेकेंड इन्ट्री का कार्य दिसम्बर में पूरा होने वाला है। रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग और विभूतिखण्ड की ओर से प्रवेश का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। उत्तर दिशा की बिल्डिंग में भूतल के साथ दो तल और दक्षिण टर्मिनल की बिल्डिंग भूतल के साथ एक तल की है। 28 गुणा 85 मीटर का एयर कानकोर्स बनाया गया है। हाइटेक वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज भी है। टर्मिनल में 14 लिफ्ट और 13 एक्सेलेटर की सुविधा रहेगी। एयर कॉनकोर्स, नई टर्मिनल बिल्डिंग और यूटिलिटी ब्लॉक के साथ एलिवेटेड हाइटेक रैंप बनकर तैयार हो गया। टर्मिनल से अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन और स्टापेज होगा । गौरतलब है कि टर्मिनल का निर्माण रेल भूमि विकास प्राधिकरण कर रहा है। ये प्रोजेक्ट 21 मई सन 2018 में स्वीकृत हुआ था और करीब 385 करोड़ रुपए का खर्च कर छह वर्ष में तैयार होने वाला है।

Untitled design (95)

सभी प्लेटफार्मसे गुजरेगा एयर कॉनकोर्स

एयर कॉनकोर्स की लंबाई 280 फुट है। ये सभी प्लेटफार्मो के ऊपर से गुजरेगा। कॉनकोर्स में बैठने की सुविधा के साथ कियोस्क भी होंगे। यहां से यात्रियों को यह भी पता चलेगा कि किस प्लेटफार्म पर कौन सी ट्रेन है।

458.5 मीटर लंबा होगा एलिवेटेड रैम्प
एलिवेटेड रैम्प 458.5 मीटर लंबा बनाया जाएगा। इसकी मदद से यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में मदद मिलेगी। दो कॉमर्शियल पॉकेट भी बनाए जा रहे हैं। पॉकेट-जी 21,435 और पॉकेट-एफ 21215 वर्ग मीटर का है। ये लीज पर दिये जाएंगे। लीज के तीन मॉडल तय किए गए हैं। 45, 60 और 99 साल की लीज का प्रावधान है।

गोमतीनगर टर्मिनल के सेकेंड इन्ट्री का कार्य आगामी दिसम्बर माह में पूरा होने वाला है। आगामी नये वर्ष 2025 से गोमतीनगर टर्मिनल की सौगात रेल यात्रियों को मिलने लगेगी । जो शेष कार्य बचे हैं उस पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
-पीके सिंह,सीपीआरओ,पूर्वोत्तर रेलवे 

यह भी पढ़ेः लखनऊ के लखनऊ यूनिवर्सिटी में आपका स्वागत है...विश्वविद्यालय मना रहा 104 वा स्थापना दिवस

ताजा समाचार

हल्द्वानी: 275 दिन से जेल में कैद अब्दुल मलिक को जमानत मिली, लेकिन राहत नहीं
कानपुर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- कसाब जैसे आतंकवादियाें के लिए कोर्ट रात में खुलती, कृष्ण जन्मभूमि के लिए सुनवाई महीनों सालों बाद होती...
रुद्रपुर: पति पर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाली पत्नी गई जेल
बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं के समर्थन में की थी रैली
काशीपुर: मकान बेचने के नाम पर महिला से सात लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
भ्रष्टाचार का मामला: अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश, FIR भी हो चुकी है दर्ज