नैनीताल: पुलिस कर्मी करता है छेड़छाड़, मांग रहा मोबाइल नंबर

नैनीताल: पुलिस कर्मी करता है छेड़छाड़, मांग रहा मोबाइल नंबर

नैनीताल, अमृत विचार। बेटियों के साथ लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ की घटना के बाद डीएम वंदना सिंह की पहल पर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर स्कूल-स्कूल जाकर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
 डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने शहर के बिशप-शॉ इंटर कॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया।

इस दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई। स्कूल की एक छात्रा ने टीम को बताया कि बीते लंबे समय से माल रोड पर तैनात एक पुलिस कर्मी उसके साथ छेड़छाड़ करता है और उससे मोबाइल नंबर मांगता है। जिसे गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल ने छात्रा से मोबाइल नंबर मांग रहे पुलिस कर्मी की पहचान करने के निर्देश दिए। इस दौरान टीम के सदस्यों ने छात्राओं को कई अहम जानकारियां दीं।

वहीं, छात्राओं ने कई असुरक्षित स्थान भी चिन्हित करवाये। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य बीना मैसी, रेनू मर्तोलिया, कविता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी पूनम रौतेला, किरन लता, चाइल्ड हेल्प लाइन समन्वयक ममता, बबली हुसैन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: परेशान डॉक्टरों को नहीं मिल रहा आवास, प्राचार्य से की शिकायत