मेरठ: मामूली बात पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार

 मेरठ: मामूली बात पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत चार घायल, एक गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में उपले तोड़े जाने की मामूली बात को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में रविवार को बच्चों द्वारा उपले तोड़े जाने की बात को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये। 

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। इनमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा है। कई युवक हाथों में लाठी-डंडे, तमंचे व धारदार हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं। 

मिश्रा ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गयासुद्दीन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें मामला

ताजा समाचार

हल्द्वानी: 275 दिन से जेल में कैद अब्दुल मलिक को जमानत मिली, लेकिन राहत नहीं
कानपुर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- कसाब जैसे आतंकवादियाें के लिए कोर्ट रात में खुलती, कृष्ण जन्मभूमि के लिए सुनवाई महीनों सालों बाद होती...
रुद्रपुर: पति पर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाली पत्नी गई जेल
बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं के समर्थन में की थी रैली
काशीपुर: मकान बेचने के नाम पर महिला से सात लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
भ्रष्टाचार का मामला: अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश, FIR भी हो चुकी है दर्ज