पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन समेत लखनऊ की जमीं पर उतरेंगे बैडमिंटन के सितारे,Syed Modi India International HSBC World Tour
26 क्वालीफाइंग और 27 नवंबर से होंगे मुख्य ड्राॅ के मुकाबले
लखनऊ, अमृत विचार: विश्व चैंपियन और दोहरे ओलंपिक (रजत सहित) की पदक विजेता पीवी सिंधु, एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी सहित कई भारतीय सितारे सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की देखरेख में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के मुकाबले 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि इस चैपियनशिप में कुल 2,10,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि का वितरण होगा। इस चैंपियनशिप में 26 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 27 नवंबर से शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला एक दिसंबर को खेला जाएगा। चैंपियनशिप में मुख्य ड्राॅ 32-32 का होगा। इसमें 28 खिलाड़ियों को सीधे इंट्री मिलेगी जबकि जिसमें चार खिलाड़ी क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करेंगे।
ओलंपियन पीवी सिंधु सहित लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो, मालविका बंसोड, प्रियांशु राजावत, आकर्षी कश्यप, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी सहित त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला सहित कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों सहित विदेशी सितारों पर भी सबकी निगाहें होंगी। इस चैंपियनशिप में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन से टूर्नामेंट मैनेजर की भूमिका में रूवियान रुस्लान होंगे। रेफरी आर्थर ज़ालुज़्नोई, सह रेफरी लुई वान सी, स्थानीय उप रेफरी गौरव खन्ना, कंप्टीशन मैनेजर एफसी दत्तन और मैच कंट्रोलर की भूमिका में शिशिर खरे होंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव व आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ व अन्य हस्तियां मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने प्रेंषिस संदेश में कहा कि चैपियनशिप अपने पिछले संस्करणों की तरह ही दुनिया के उम्दा खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा। हम इस चैंपियनशिप के सफल व भव्य आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में इस चैंपियनशिप को सुपर सीरीज 500 में अपग्रेड कर दिया जाये।
देश-विदेश के इतने खिलाड़ी शामिल
-20 देशों के खिलाड़ी हो रहे शामिल
-25 खिलाड़ी चीन के करेंगे प्रतिभाग
-20 शटलर्स मलेशिया के ले रहे हिस्सा
-18 खिलाड़ी थाईलैंड से हिस्सा लेंगे
-256 शटलर्स करेंगे जीत की जोर आजमाइश
यूपी के ये खिलाड़ी भी तैयार
मुख्य ड्रॉ में उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा प्रमुख नाम होगा जिन्हें उनकी जोड़ीदार प्रिया के साथ महिला युगल में पांचवीं वरीयता मिली है। इसके अलावा क्वालीफाइंग राउंड में महिला एकल में यूपी की मानसी सिंह और पुरुष युगल में यूपी के आयुष अग्रवाल अपने जोड़ीदार नितिन कुमार के साथ उतरेंगे।
इन देशों के खिलाड़ी दिखाई देंगे चैंपियनशिप चैंपियनशिप में मलेशिया, थाईलैंड, चीनी ताइपे, जापान, इंग्लैंड, अजरबैजान, श्रीलंका, हांगकांग, वियतनाम, आयरलैंड, ब्रुनेई, इजरायल, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, अमेरिका, फिनलैंड व म्यांमार के खिलाड़ियों का भी कमाल देखने को मिलेगा।
बाबू स्टेडियम और गोमती नगर स्टेडियम में खिलाड़ी करेंगे अभ्यास दर्शकों को निशुल्क इंट्री मिलेगी। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। प्रतिभागी खिलाड़ी तैयारियों की परख के लिए बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी सहित केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमतीनगर विजयंत खंड व विनय खंड मिनी स्टेडियम में अभ्यास कर सकेंगे, जहां उन्हें इसकी सुविधा दी गई है।
इन स्पर्धाओं में होंगे मुकाबले
महिला एकल, पुरुष एकल, महिला युगल, पुरुष युगल, मिश्रित युगल।
खिलाड़ियों की वरीयता सूची
पुरुष एकल
1. लक्ष्य सेन- भारत
2. प्रियांशु राजावत – भारत
3. किरन जार्ज – भारत
4. जिया हेंग जेसन तेह –सिंगापुर
5. कांटाफोन वांगचारोएन- थाईलैंड
6. नहत गुयेन- आयरलैंड
7. सतीश कुमार करुणाकरण – भारत
8. आयुष शेट्टी - भारत
महिला एकल
1. पीवी सिंधु –भारत
2. मालविका बंसोड – भारत
3. आकर्षी कश्यप – भारत
4. पोर्नपिचा चोइइकेवोंग – थाईलैंड
5. अनुपमा उपाध्याय –भारत
6. रक्षिता श्रीसंतोष रामराज – भारत
7. करुपाथेवन लेटशाना –मलेशिया
8. थेट हटर थज़ार- म्यांमार
पुरुष युगल
1. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी – भारत
2. हरिहरं अम्सकरुणन व रुबन कुमार रेथिना साबापति – भारत
3. कांग खाई ज़िंग व आरोन ताई – मलेशिया
4. ब्रायन जेरेमी गूंटिंग व एम एफ मोहम्मद रज़ीफ़ –मलेशिया
5. कुई हे चेन व पेंग जियान किन –चीन
6. सी.एम्पोन चारोएनकिटामोर्न व वर्रापोल थोंगसा-नगा –थाईलैंड
7. किटिनुपोंग केड्रेन व डी. पुवारानुक्रोह – थाईलैंड
8. रोरी ईस्टन व एलेक्स ग्रीन – इंग्लैंड
मिश्रित युगल
1. बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी –भारत
2. सतीश कुमार करुणाकरण व आद्या वरियाथ -भारत
3. वांग तिएन सेई व लिम चू सिएन - मलेशिया
4. झोउ ज़ी होंग व जिया यी – चीन
5. ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो
6. डी. पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान
7. रोहन कपूर व रुथविका शिवानी - भारत
8. अशिथ सूर्या व अमृथा प्रमुथेश –भारत
महिला युगल
1. तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा –भारत
2. त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. – भारत
3. बेन्यापा एम्सार्ड व नुंटाकर्ण ऐम्सार्ड – थाईलैंड
4. रुतुपर्णा पांडा व श्वेतापर्णा पांडा – भारत
5. प्रिया कोन्जेंगबम व श्रुति मिश्रा – भारत
6. गो पेई की व तेओह मेई जिंग – मलेशिया
7. लुई लोक लोक व त्सांग हियु यान – हांगकांग चीन
8. हुआंग के शिन व यांग जिया यी – चीन
शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी पुरुष एकल
-लक्ष्य सेन (भारत) वर्ल्ड रैंक 17
-प्रियांशु राजावत (भारत) वर्ल्ड रैंक 34
-किरन जार्ज (भारत) वर्ल्ड रैंक 35
-जिया हेंग जेसन तेह (सिंगापुर) वर्ल्ड रैंक 39
महिला एकल
-पीवी सिंधु (भारत) वर्ल्ड रैंक 19
-मालविका बंसोड (भारत) वर्ल्ड रैंक 36
पुरुष युगल
-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) वर्ल्ड रैंक 9
महिला युगल
-अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो (भारत) वर्ल्ड रैंक 14
-मिश्रित युगल: बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी (भारत) वर्ल्ड रैंक 32
यह भी पढ़ेः IND vs AUS: हार के करीब है ऑस्ट्रेलिया, करना होगा ऐतिहासिक कारनामा