देहरादून का ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना अप्रैल से होगा आम लोगों के लिए सुलभ
देहरादून, अमृत विचार। देहरादून स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आगामी अप्रैल माह से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। यह निर्णय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर लिया गया है। शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने देहरादून का दौरा किया और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रपति आशियाना को जनता के लिए खोलने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई और कई सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रपति आशियाना, जो 21 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, 186 साल पुराना है और इसे अब तक राष्ट्रपति बॉडीगार्ड (पीबीजी) द्वारा उपयोग किया जाता रहा है। लेकिन अब यह परिसर आम लोगों के लिए खोला जाएगा, जिसमें लोग मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और 186 साल पुराने अस्तबल से भी परिचित होने का मौका मिलेगा।
जनता को परिसर के सुंदर बागों और कैफेटेरिया का आनंद लेने का भी अवसर मिलेगा। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि परिसर में बिजली, पानी, पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि आम लोग बिना किसी परेशानी के यहां आ सकें।
इस अवसर पर उत्तराखंड शासन के सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे, डीएम देहरादून स्वीन बंसल, पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल और ओएसडी स्वाति शाही सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह निर्णय राष्ट्रपति के द्वारा किए गए पहले के फैसलों की कड़ी में आता है, जिसमें हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति नीलायम और मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम जनता के लिए खोला जा चुका है। अब देहरादून का राष्ट्रपति आशियाना भी पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक स्थल बन जाएगा।
यह भी पढ़ें - पौड़ी: 13 करोड़ की पौड़ी की जुलेड़ी पंपिंग परियोजना नदी में समाई, जिम्मेदार बजा रहे चैन की बंशी