रुड़की में हर्ष फायरिंग से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

रुड़की में हर्ष फायरिंग से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

रुड़की, अमृत विचार। शनिवार रात खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में एक मुस्लिम परिवार में शादी का समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग की, जिसके कारण एक गोली 9 वर्षीय रियान पुत्र वसीम को लग गई। गोली लगने के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया।

खानपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि शव पर गोली का निशान पाया गया है, और प्रारंभिक जांच में यह साफ प्रतीत हो रहा है कि बच्चे की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: टैक्स चोरी का बड़ा सिंडिकेट बना हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर