Bareilly: बिल न जमा करने पर मुसीबत में पड़े, 150 लोगों का कट गया बिजली कनेक्शन

Bareilly: बिल न जमा करने पर मुसीबत में पड़े, 150 लोगों का कट गया बिजली कनेक्शन

बरेली, अमृत विचार: बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटने का शनिवार को अभियान चलाया। टीमों ने अलग-अलग इलाकों में 150 से अधिक कनेक्शन काटे और 20 लाख रुपये का बकाया जमा कराया। जिन लोगों ने बिल जमा कर दिया, उनके कनेक्शन दोबारा जोड़ दिए गए।

विभाग ने सौ करोड़ से अधिक के बकाया बिल वसूली के लिए अभियान शुरू किया गया है। शहर के चारों डिवीजन में शनिवार को सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, गणेशनगर, कुतुबखाना, मिशन सब स्टेशन, किला, सीबीगंज, परसाखेड़ा, महानगर, डेलापीर, पुराना शहर, सिविल लाइंस आदि स्थानों पर कार्रवाई की गई। कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता विपुल जैन ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 'पुराने गानों में जो सुकून, वो पॉप गानों में कहां', स्टार नाइट में बोले आर मान