रामपुर: रिश्ता तय करके युवक ने कर ली कहीं और शादी, तीन लोगों पर FIR
रामपुर, अमृत विचार: टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूरतसिंहपुर उर्फ नयागांव निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता ग्राम सरकड़ी थाना मिलक खानम निवासी जावेद पुत्र जाबिर शाह के साथ लगभग पांच माह पूर्व किया था। रिश्ते में सोने की अंगूठी व एक लाख रुपये नकद व चांदी की चेन, सोने के कुंडल, नाक का फूल सोने के दिए थे।
रिश्ते में वर पक्ष के लगभग 50-60 आदमी उसके घर आए थे। 2 दिसंबर को शादी होना थी। शादी की तैयारी कर ली गयी थीं। शादी के कार्ड भी बांट दिए गए थे। 16 नवंबर को लड़की की मां के पास लड़के ने फोन पर बताया कि मैंने व मेरे परिवार द्वारा आपके साथ धोखाधड़ी करके रिश्ता तय किया था। धोखाधड़ी से रुपए व जेवर ऐंठना था जोकि हमने ऐंठ लिया। मैंने 14 नवंबर को एक अन्य लड़की से शादी कर ली है। अब बारात लेकर तुम्हारे घर नहीं आऊंगा। जिसके बाद महिला ने जावेद के पिता जाबिर शाह, माता अनवरी व परिवार के अन्य लोगों से रिश्ता तोड़ने की बात की तो सभी लोग आग बबूला हो गए।
महिला के परिवार को बेइज्जत व जान से मारने की धमकी देने लगे। बोले कि अगर तुमने पुलिस से हमारी शिकायत की तो तुम्हारी लड़की की जो वीडियो हमने बना रखी है, हम वायरल कर देंगे। पीड़ित महिला मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। मजबूरन महिला ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी लड़के सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- रामपुर : किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, पुजारी पर दुष्कर्म का आरोप