UP Police Constable Result 2024: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना नाम

UP Police Constable Result 2024: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। घोषित परिणाम के अनुसार, आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल एक लाख 74 हजार 316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया गया है।

यह चयनित अभ्यर्थी अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण में अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि आरक्षी (नागरिक पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए आयोजित इस लिखित परीक्षा में समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को अगले चरण की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है।

अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट https://upppbpb.gov.in/ पर जारी कर दी गई है, जहां अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण संख्या अथवा परीक्षा अनुक्रमांक से अपना परिणामदेख सकते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) की कार्यवाही दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी, जबकि अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक प्रशिक्षण में अर्ह अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी, 2025 के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

बोर्ड ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए चयन से संबंधित अपडेट के लिए नियमित तौर पर बोर्ड की वेबसाइट विजिट करने की अपील की है। राजीव कृष्ण ने बताया कि चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी को 11 सितंबर से 19 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट एचटीटीपीएस://यूपीपीबीपीबी.जीओवी.इन/ पर प्रदर्शित करते हुये अभ्यर्थियों से आपत्तियों आमंत्रित की गईं। सभी स्रोतों से प्राप्त आपत्तियों पर गहन विचार किया गया तथा आवश्यकता अनुसार विषय विशेषज्ञों के पैनल से अभिमत भी प्राप्त किए गए।

लिखित परीक्षा के बाद ओएमआर आंसर शीट की स्कैनिंग की कार्यवाही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराई गई। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग की गई। भर्ती की विज्ञप्ति में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार स्कैनिंग के बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के प्रसमान्यीकरण की कार्यवाही की गई है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने पर आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। अब परिणाम रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे।

दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी। दोनों चरणों में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 32 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

ये भी पढ़ें- अनुबंध के जरिए भर्ती ‘पीडीए’ के खिलाफ आर्थिक साजिश : अखिलेश यादव 

ताजा समाचार

कानपुर में RTO कर्मी के इकलौते पुत्र ने फांसी लगाकर दी जान: कोर्स न पूरा होने पर छात्र को डांटने का आरोप
Azamgarh News : गृह क्लेश से तंग आकर बुजुर्ग दम्पति ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर भी रूह जाएगी सहम...जानें पूरा मामला
जिलाधिकारी का निर्देश : अगर बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी की बस, तो चालकों पर होगा जुर्माना
Digital Arrest : दिल्ली पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर डॉक्टर की बेटी से हड़पे 53 हजार रुपये
महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या के मद्देजनर महाकुम्भनगर में एक हजार भी ज्यादा चिकित्साकर्मी संभालेंगे जिम्मेदारी
देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, हल्द्वानी में हुआ लाइव प्रसारण