सीतापुर: आजम खान से मिलेंगे चंद्रशेखर, मुलाकात को माना जा रहा है अहम...सुरक्षा व्यवस्था तैनात
सीतापुर, अमृत विचार। नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद सीतापुर कारागार में आजम खां से मिलने आ रहे हैं। कारागार में उनकी मुलाकात का समय सुबह 10:00 बजे निधारित है। इसको लेकर कारागार के बाहर और शहर के मुख्य मार्ग पर पुलिस सतर्क कर दी गई है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद सीतापुर कारागार में निरुद्ध पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने आ रहे हैं। इसको लेकर उन्हें कारागार प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है। 10:00 बजे निर्धारित मुलाकात में उनके साथ कुछ अन्य खास भी रहेंगे। सांसद के आने की सूचना कारागार प्रशासन ने जिला प्रशासन को देर रात दे दी थी। सुबह से ही पुलिस सतर्क है।
सीतापुर शहर के मुख्य चौराहे और कारागार के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। आजम खां और चन्द्रशेखर आजाद के बीच होने वाली मुलाकात खासी अहम मानी जा रही है। क्योंकि इससे पहले वे आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम से हरदोई कारागार में मुलाकात कर चुके हैं।
रविवार को रामपुर स्थित आजम खां के घर पर जाकर आजम खां की पत्नी पूर्व विधायक डॉ. तजीन फात्मा, पुत्र अदीब सहित अन्य से मिलने के बाद उन्होंने आजम खां प्रकरण को संसद में उठाए जाने की बात कही थी। इसी को लेकर माना जा रहा है कि चन्द्रशेखर जेल में आजम खां से मिलने के दौरान गंभीर मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसी को लेकर ये मुलाकात खासी अहम मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Balrampur News :जिला पंचायत सदस्य महिला की हत्या करने के बाद घर में की थी लूटपाट