तीन लाख रुपये लाओ और शव ले जाओ..., हरदोई में फार्मासिस्ट की गोली मार कर हत्या, इलाके में हड़कंप
हरदोई। यूपी के हरदोई में घर से क्लीनिक पर जाने के लिए निकले फार्मासिस्ट का शवयूकेलिप्टस के बाग में पड़ा पाया गया। इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों के द्वारा तहरीर में पुलिस को जो नाम दिए गए थे, उन्ही से पूछताछ करने पर इसका खुलासा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ फार्मासिस्ट के भाई का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर से कुछ नाम हटा दिए है। फिलहाल हत्या किए जाने की कोई पुख्ता वजह का पता नहीं चल पा रहा है। सारे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
बताते चलें कि रविवार को मल्लावां कोतवाली के गुलबहा मजरा अटवारा चकोला निवासी 27 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामबाबू घर से क्लीनिक के लिए निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसके भाई विनय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि विनोद कुमार पेशे से फार्मासिस्ट था और उन्नाव ज़िले के गंज मुरादाबाद में हरदोई बार्डर पर निजी क्लीनिक चलाता था। उसने आगे बताया था कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमे लिखा था कि गंज मुरादाबाद के रहने वाले चार लोगों ने विनोद को गोली मार दी है। इस तरह का मैसेज आने से घबराए विनय ने यूपी-112 पर सूचना दी।
विनोद के घर वाले घबराए हुए थे, उसी बीच रविवार की सुबह फिर दोबारा विनोद के मोबाइल से अलग-अलग तीन मैसेज आए, जिसमे लिखा कि 'उसके गांव की एक लड़की के भाई ने उसे तीन लाख रुपये देने को कहा है... वह चंडीगढ़ का शूटर है... लेकिन अब वह पेमेंट देने से मुकर गया, उसके भाई का शव रखा है, है तीन लाख रुपये दे जाओ और शव ले जाओ...' उसके बाद आगे लिखता है कि 'पैसे का जुगाड़ हो गया, ऐड्रेस शाम को बताएगा, अभी 2 घण्टे का वक्त है, उसे वापस भी जाना है' इस तरह का मैसेज पढ़ने के बाद उसके बाद से विनोद के घर वालों के होश उड़े हुए थे।
पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनके साथ सख्ती की। उसने आरोपी विशाल उर्फ भाईजी की निशानदेही पर बुधवार की रात करीब दो बजे विनोद कुमार का शव सुल्तानपुर गांव के करीब उझड़िया पीर की हज़ार के पास नहर के किनारे ज्वाला प्रसाद के यूकेलिप्टस के बाग से बरामद किया है।
हरदोई
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 20, 2024
क्लीनिक पर जाने के लिए घर से निकले फार्मासिस्ट की हत्या
फार्मासिस्ट के भाई का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर से कुछ नाम हटा दिए है। #hardoi #Murder #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/mA40uXFfPL
विनोद के भाई विनय का कहना है कि उसके भाई की सिर में गोली मार कर हत्या की गई। उसने आरोप लगाया है कि पुलिस तहरीर में दिए गए कुछ आरोपियों के नाम हटा रही है। आगे बताया कि आरोपी रामरतन पुत्र सकटे प्रसाद को मास्टर माइंड बताया और कहा पुलिस तहरीर से उसका भी नाम निकालने की फिराक में है।