UP By-Election 2024 : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा प्रत्याशी बोले-वह चुनाव हार रहे हैं और...
मुरादाबाद। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से 225 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। उप चुनाव में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 225 मतदान केंद्रों के 436 बूथों पर 3,84, 673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सुबह 9 बजे तक कुल 13.61% मतदान दर्ज किया गया है।
सपा प्रत्याशी के आरोपों पर मुरादाबाद डीएम अनुज सिंह का बयान
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान द्वारा वोट नहीं डालने देने के आरोप पर मुरादाबाद डीएम अनुज सिंह ने कहा कि आरोपों की जांच कराई गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। शान्ति पूर्वक वोटिंग जारी है।
मुरादाबाद
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 20, 2024
कुंदरकी सीट पर चल रही वोटिंग, सपा प्रत्याशी ने लगाए पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप
आरोप में मुरादाबाद डीएम अनुज सिंह का बयान आया सामने #MORADABAD #Kunderki #UPByelection2024 #UPByPoll pic.twitter.com/xs3ZK9CBTZ
भाजपा प्रत्याशी बोले-वह चुनाव हार रहे हैं और सभी आरोप गलत हैं
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने सपा के सभी आरोपों पर कहा, सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सपा प्रत्याशी हार रहे हैं। अपनी गलतियां की वजह से मुस्लिम समाज के लोगों पर सपा सरकार में लाखों लोगों पर मुकदमे लिखवाएं। पैसा वसूल किया। 5 साल के अंदर इस बात का गुस्सा लोगों के मन में था। वह गुस्सा अब निकल के सामने आ रहा है। कुछ लोग हमें वोट दे रहे हैं। कुछ मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। यह उनके खिलाफ जन आंदोलन है। वह चुनाव हार रहे हैं और सभी आरोप गलत हैं। अखिलेश यादव से अनुरोध करना चाहूंगा कि उन्होंने जिन्हें टिकट दिया अब वह हर रहे हैं तो उनका 2012 से लेकर 2017 तक कुंदरकी थाना और मैनाठेर थाने में एक अपनी टीम भेजकर समीक्षा करवाएं कि मुसलमानों ने मुसलमान के खिलाफ मुकदमें दर्ज क्यों करवाएं?
लोगों के आधार कार्ड चेक करने का आरोप
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाकर लोगों के आधार कार्ड चेक कर रही है। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि बूथ संख्या 275 पर सपा के पोलिंग एजेंट को तैनात नहीं होने दिया गया। पुलिस भाजपा प्रत्याशी की पर्चियों के आधार पर वोट डलवा रही है। सपा उम्मीदवार और पुलिस के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई।
मुरादाबाद:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 20, 2024
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा कंडिडेट हाजी रिजवान ने अपने समर्थकों के साथ एक मतदान केंद्र पर पहुँच कर पुलिस पर मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने का आरोप लगाया। pic.twitter.com/uWFt6LyEkb
436 बूथों पर हो रहा है मतदान
उप चुनाव में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनके लिए 225 मतदान केंद्रों के 436 बूथों पर 3,84, 673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान, भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद वारिस, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश, मोहम्मद उवैश निवासी अहमद नगर, मसरूर, रिजवान अली, रिजवान हुसैन, शौकीन प्रत्याशी हैं। इनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर 3,84, 673 मतदाता करेंगे।
ये भी पढ़ें : Live UP By-election 2024: मीरापुर में मतदान के दौरान हंगामा, ककरौली में भीड़ ने किया पथराव