खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब... खेल प्रतियोगिता में छात्रों का दमदार प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचारः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर पश्चिम जिले एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान और मिशन शक्ति समिति ने नारी शक्ति दिवस के उपलक्ष पर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नवयुग कन्या महाविद्यालय की ही दो टीम-ए और टीम-बी के बीच में मैच खेला गया। जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीम-ए 13 पॉइंट से प्रथम स्थान और टीम-बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने मुख्य अतिथि अवध प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, कस्तूरी सिंह को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
साथ ही इसमें महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने पिरामिड बनाकर शक्ति का प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने विजेता टीमों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए गए। प्राचार्या ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए रानी लक्ष्मी बाई के जीवन का परिचय देते हुए महिला सशक्तिकरण का बोध कराया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई एक शारीरिक शक्ति और अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थी। उनके जीवन ने प्रेरणादायक सीख लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि कस्तूरी सिंह ने कहा कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब... के शब्दों के साथ लोगों का का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा पांडेय, प्रवक्ता शेफाली प्रभा द्वारा किया गया। मिशन शक्ति टीम की संयोजिका प्रो. नीतू सिंह, डॉ. मनीषा बड़ौनियॉ खेलकूद समिति की संयोजिका प्रो. अमिता रानी सिंह, डॉ. दीक्षा यादव समेत महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही। नेहा रावत और मुस्कान ने इस खेल में निर्णायक भूमिका।
यह भी पढ़ेः Lucknow University: नहीं पूरी हुई मांगे, तो करेंगे उग्र आंदोलन, समाजवादी छात्र सभा ने दी चेतावनी