अल्मोड़ा: भतरौंजखान में चार किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: भतरौंजखान में चार किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान भतरौंजखान पुलिस की टीम ने आईएमपीसीएल के पास एक युवक को गांजे के साथ दबोच लिया। युवक के कब्जे से कार में रखी 4.940 किलो गांजा बरामद की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भतरौंजखान पुलिस की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आईएमपीसीएल की बाउन्ड्री के पास जंगल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल संख्या यूके 19 ए 2762 को रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी उस्मान पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा, रामनगर के कब्जे से 4.940 किलो गांजा बरामद की।

जबकि दूसरे आरोपी नाबालिग निकला। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, कांस्टेबल नीरज पाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - टनकपुर: भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़, पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठी चार्ज