Indian Sports Honours 2024 : मनु भाकर-नीरज चोपड़ा और हरमनप्रीत सिंह सहित इन खिलाड़ियों को भारतीय खेल सम्मान से किया गया सम्मानित

मुंबई। ओलंपिक, पैरालिंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों तथा अन्य प्रमुख खेलों में असाधारण उपलब्धि और संबंधित खेलों के प्रति अटूूट समपर्ण के लिए मनु भाकर, नीरज चोपड़ा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत सिंह को भारतीय खेल सम्मान (आईएसएच) पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आज यहां आयोजित भारतीय खेल सम्मान के पांचवें संस्करण में इस वर्ष पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर को स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Winner of Sportsman of the Year Honour (Team Sport) - @Neeraj_chopra1#ISH2024 #BlueRising pic.twitter.com/8yV6AXTre3
— Indian Sports Honours (@sportshonours) November 18, 2024
मनु भास्कर ने कहा, मैं जूरी और भारतीय खेल के सम्मान के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इससे सम्मानित किया। यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार, मेरे कोच और उन सभी के लिए है जिन्होंने मेरा साथ दिया और इस यात्रा में मुझ पर विश्वास किया।” इस वर्ष पेरिस ओलंपिक और ब्रुसेल्स में डायमंड लीग में रजत पदक जीतने वाले भारत के दिग्गज भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर से नवाजा गया।
Winner of Sportswoman of the Year Honour (Individual Sport) - @realmanubhaker 🎯#ISH2024 #BlueRising pic.twitter.com/1EIUjppr00
— Indian Sports Honours (@sportshonours) November 18, 2024
नीरज ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, सम्मान के लिए जूरी को धन्यवाद और सभी अन्य विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं। साथ ही मेरी पूरी टीम को भी धन्यवाद, जिनके बिना मैं आज यहां नहीं पहुंच पाता। भारत के लिए बल्ले से और महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान के रूप में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए स्मृति मंधाना ने टीम स्पोर्ट्स में स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर का खिताब जीता। मंधाना ने कहा, इस सम्मान से सम्मानित होने के लिए ही नहीं बल्कि इसके लिए जो मायने रखता है, उसके लिए बेहद खुश और गौरवान्वित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह सभी महिलाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और हमें गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करेगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, इस सम्मान का श्रेय मेरी पूरी टीम को जाता है। किसी भी खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले या टीम में शामिल सभी एथलीट इस सम्मान को जीतने के हकदार हैं।
Winner of Team of the Year Honour (Male) & Sportsman of the Year (Team Sport) - @hockeyindia @13harmanpreet 🏑#ISH2024 #BlueRising pic.twitter.com/wVbFjID9NQ
— Indian Sports Honours (@sportshonours) November 18, 2024
आईएसएच 2024 के अन्य विजेताओं में कोच ऑफ द ईयर (पुरुष) - जसपाल राणा, कोच ऑफ द ईयर (महिला) - सुमा शिरूर, टीम ऑफ द ईयर (पुरुष) - भारतीय हॉकी टीम, टीम ऑफ द ईयर (महिला) - शतरंज, स्टार स्पोर्ट्स बिलीव ऑनर - यशस्वी जायसवाल, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष) - सुमित अंतिल, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (महिला) - अवनी लेखरा, एसएसएफ ग्रासरूट्स इनिशिएटिव ऑफ द ईयर ऑनर - मृदा एजुकेशन यूनिवर्सिटी पॉपुलर चॉइस ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस ऑफ द ईयर (पुरुष) - यशस्वी जायसवाल, पॉपुलर चॉइस ब्रेकथ्रू वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला) - श्रेयंका पाटिल, वर्ष का लोकप्रिय पसंदीदा क्लब - कोलकाता नाइट राइडर्स, वर्ष का लोकप्रिय पसंदीदा फैन क्लब - मंजप्पा (केरल ब्लास्टर्स), आजीवन उपलब्धि सम्मान - पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर शामिल हैं।
Winner of the Para-Athlete of the Year Honour (Female) - @AvaniLekhara 🙌#ISH2024 #BlueRising pic.twitter.com/HdZYsiLIly
— Indian Sports Honours (@sportshonours) November 18, 2024
ये भी पढ़ें : 'पैसों के लिए नहीं छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स...', IPL नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने सुनील गावस्कर को दिया जवाब