Kanpur: सीएसए में छात्र-छात्राओं को जेब करनी पड़ेगी ढीली, बढ़ सकता है भोजन का शुल्क, जानिए पूरा मामला

Kanpur: सीएसए में छात्र-छात्राओं को जेब करनी पड़ेगी ढीली, बढ़ सकता है भोजन का शुल्क, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर (सीएसए) की मेस में भोजन शुल्क में चार साल बाद बढ़ोतरी हो सकती है। इस पर निर्णय लेने के लिए विवि की ओर से कमेटी नामित की जा रही है। इस कमेटी में छात्र भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल मेस में छात्रों को भोजन के लिए 40 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
सीएसए मेस में भोजन का मुद्दा गर्माता जा रहा है। 

विवि के छात्रों ने पूर्व में विवि प्रशासन से भोजन की गुणवत्ता की शिकायत की थी। जिस पर मेस संचालकों ने बजट को एक बड़ी समस्या बताई थी। अब इस मुद्दे को लेकर विवि प्रशासन की ओर से बैठक कर मामला सुलझाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विवि में एक कमेटी तैयार की जा रही है। इस कमेटी में छात्र, बालिका व बालक हॉस्टल के वॉर्डन सहित विवि प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। 

कमेटी के लिए नामित सदस्यों के नामों को मांगा गया है। माना जा रहा है कि यह बैठक नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकती है। यह भी माना जा रहा है कि 2019 के बाद एक बार फिर विवि प्रशासन की ओर से बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मेस के भोजन का शुल्क बढ़ाया जा सकता है। 

विवि में वर्ष 2016 व 2019 में भोजन के रेट को बढ़ाया जा चुका है। विवि में मौजूद 12 मेस की ओर से छात्र-छात्राओं को भोजन परोसा जाता है। इस भोजन को लगभग 16 सौ छात्र-छात्राएं ग्रहण करते हैं। पूरे मामले पर डीन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मुनीश कुमार ने बताया कि कमेटी के निर्णय के बाद ही भोजन शुल्क को बढ़ाया जा सकेगा। बैठक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पी-7 हैवी ड्राप पैराशूट का बल्क ऑर्डर मिला, 146 पैराशूट बनाएगी ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड