Gonda News: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

अयोध्या दर्शन के लिए गए थे दोनों, लौटते समय हुआ हादसा

Gonda News: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित बनकसिया पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात करीब 11 बजे बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। 

धानेपुर कस्बे के रहने वाला शुभम गुप्ता (24) कस्बे के ही अरविंद गुप्ता के साथ सोमवार को अयोध्या दर्शन के लिए गया था। देर रात दोनों अयोध्या से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वह मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित बनकसिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। 

इस हादसे में बाइक चालक शुभम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा अरविंद गम्भीर रूप से घायल हो गया। अरविंद को पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 

चौकी प्रभारी दतौली सत्येंद्र सिंह ने बताया कि देर रात पेड़ से टकराने से हादसा हुआ है। जिसमे बाइक चालक की मौत हो गयी है व एक अन्य घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के भाई आदर्श गुप्ता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-कुंभकर्ण सोता नहीं था, छिपकर हथियार बनाता था... राज्यपाल आनंदी बेन ने किया बड़ा दावा

 

ताजा समाचार

कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ
UEFA Champions League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो-लियोनेल मेस्सी के बाद चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एनर्जी का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा