रायबरेली: उपहार लेकर जोड़ा फरार, नहीं हुआ विवाह, महिला को जबरन मंडप से भगाया
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, भूखे लौट लोग
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बिन विवाह और रस्मों के नव युगल जोड़ा सामान लेकर फरार हो गए। मामले की भनक लगते ही अफसरों में हड़कम्प मच गया। वही एक जोड़े को मंडप से ब्लाक कर्मियों ने भगा दिया। जिससे उनका विवाह ही नहीं हो सका है, इसका वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों की खूब किरकिरी हो रही है।
सोमवार को मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। कार्यक्रम में 188 युगल जोड़ो ने योजना के तहत एक दूसरे के संग सात फेरे लिए। इस दौरान मंडप में शादी किए बिना ही एक युगल जोड़ा सरकार द्वारा गुजर बसर को दिए जाने वाला सामान को लेकर भाग निकला। मामले की भनक जब ब्लाक कर्मियों को लगी तो हड़कम्प मच गया। इस दौरान अपनी नाकामी छुपाने के लिए ब्लाक के अफसरों ने लोगों को घंटों गुमराह किया। दूसरी घटना में सामूहिक विवाह में बैठे एक जोड़े को ब्लाक के कर्मियों ने जबरन मंडप से भगा दिया। ब्लाक कर्मियों ने बताया कि उसकी शादी पहले से ही हो चुकी है। जबकि महिला के मुताबिक उसके पति का निधन हो चुका था। गरीबी के चलते मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आवेदन कर देवर के साथ शादी के बन्धन में बंधने का फैसला किया था।
सवाल ये है कि जब महिला शादीसुदा थी तो उसका रजिस्ट्रेशन कैसे कर दिया गया। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल पर भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। भोजन को लेकर मारामारी के दौरान रसोई पर ब्लाक कर्मियों का पहरा लगाना पड़ा। घराती बाराती को छोड़िए मेहमानों को खाने के लिए अफसरों के सामने हाथ फैलाने पड़े थे। पूरे कार्यक्रम स्थल में यहां-वहां भोजन बिखरा पड़ा था। ठीक व्यवस्था न होने के कारण भोजन के स्टाल और रसोई में जो जिसके हाथ लग रहा था वह उसे ही समेट कर चलता बना। इस दौरान पूरे पंडाल में अफरा तफरी का माहौल भी नजर आया।
इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी का कहना है कि युवती की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह मंडप से इलाज कराने के लिए चली गई थी। बाद में लौटने पर पूरा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। वहीं दूसरे मामले में महिला को मंडप से जबरन उठाने के प्रकरण में कहना है कि इसकी जानकारी नहीं है। सत्यापन संबंधित क्षेत्र के बीडीओ ही करते हैं। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- Raebareli News ..... इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा है, सिपाही का घूस लेते Video viral