रायबरेली: बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडो और बेल्ट से पीटा, जानें पूरा मामला

मामूली विवाद में दूसरे समुदाय के लोगों ने किया हमला, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे हल्का इंचार्ज

रायबरेली: बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडो और बेल्ट से पीटा, जानें पूरा मामला

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव में शादी में शामिल होने जा रहे आधा दर्जन से अधिक बरातियों पर दबंगो ने बेल्ट और लाठी डंडो से हमला बोल दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद भी हल्का प्रभारी नहीं पहुंचे। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव में कड़े प्रसाद के यहां औटहिया गांव से बारात आई थी। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर सवार लोगों ने बरातियों को ठोकर मार दी थी, जिसका बरातियों ने विरोध किया। इस दबंगों ने वाद विवाद शुरू कर दिया। किसी तरह दोनों पक्षों को ग्रामीणों ने शांत करा दिया। जयमाल सम्पन्न होने के बाद जब बराती घर लौटने लगे तो पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने आधा दर्जन बरातियों को लाठी डंडो और बेल्ट से हमला कर दिया। 

अचानक हमला देख बराती इधर-उधर बचने के लिए भागने लगे। इस दौरान कई लोगों को बुरी तरह से पीटा। बताया जाता है घटना की सूचना के बाद भी हल्का इंचार्ज देवेश चौधरी मौके पर नही पहुंचे। सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि आरोपी नसीम, रिजवान, मोहम्मद तहसीम, मोहम्मद नजीम समेत अन्य लोगो ने घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली प्रभारी जितेंद सिंह का कहना है घटना की तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जांघों के बीच गर्दन दबाकर कोहनी से तोड़ दी युवक की पीठ, सेकेंडों में किए कई वार... मारपीट का यह वीडियो कर देगा हैरान