हल्द्वानी: जेल में कैदी की मौत, एम्स से चल रहा था इलाज

हल्द्वानी: जेल में कैदी की मौत, एम्स से चल रहा था इलाज

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी उपकारागार में सोमवार को एक कैदी की मौत हो गई। मृतक रनवीर (44) दिमाग की टीबी से पीड़ित था, उसका इलाज लंबे समय से दिल्ली स्थित एम्स से चल रहा था। वह साल 2020 में नैनीताल जेल से हल्द्वानी उपकारागार स्थानांतरित हुआ था। 

रनवीर अपने पिता चतर सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जेल अधिकारियों के अनुसार, रनवीर का इलाज पहले सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल और अंत में एम्स से चल रहा था। सोमवार सुबह उसकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उसे तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाद में, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया गया। उपकारागार के अधीक्षक प्रमोद पांडे ने घटना की पुष्टि की है। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: विश्नोई गैग का गुर्गा नहीं बल्कि 19 साल का चौकीदार निकला Youtuber सौरभ जोशी को Letter भेजने वाला