जानिए कितना सजग प्रशासनः 2018 से चोरी की बाइस से लूट कर रेह चोर, 6 साल बाद हुए गिरफ्तार

जानिए कितना सजग प्रशासनः 2018 से चोरी की बाइस से लूट कर रेह चोर, 6 साल बाद हुए गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार: गुडंबा इलाके से वर्ष 2018 में चोरी की बाइक से बदमाश लूट करते रहे। चौंकाने वाली बात यह रही कि बदमाश न कभी पुलिस चेकिंग में पकड़े गए और न ही कभी ऑनलाइन चालान के लिए सीसी कैमरों की जद में आए। आखिरकार एक वारदात के दौरान सीसी कैमरों में करतूत कैद होने के बाद विभूतिखंड पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, लूटी गई चेन और लॉकेट बरामद हुआ है। पकड़े गए 1 आरोपी के खिलाफ मड़ियांव पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विनम्र खंड-2 निवासी जितेन्द्र कुमार चौधरी की पत्नी सरिता चौधरी 9 नवम्बर को बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहीं थीं। बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के गेट पर उनकी सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया था। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर विभूतिखंड पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और लूट में प्रयोग हुई बाइक से अहम साक्ष्य हाथ लगे थे। दोनों बदमाश इलाके में लूट के इरादे से ही रेकी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आरजू और रियाजउद्दीन निवासी डूडा कॉलोनी मटियारी चिनहट बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में प्रयोग हुई गुडंबा इलाके से 2018 में चोरी की गई बाइक, लूटी गई चेन और लॉकेट बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि आरजू लूट करने वाले गैंग का सरगना है। उसके खिलाफ मडियांव पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। मड़ियांव, गाजीपुर, गुडंबा और विभूतिखंड थाने में उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं।

एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि आरजू और रियाजउद्दीन चाइनीज फूड के ठेले में एक साथ काम करते थे। वहीं पर दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों ने साथ में मिलकर लूट की वारदात करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कबूला कि दीपावली में जुआ खेला था। जुए में काफी रुपये हार गए थे। जुए में हारी गई रकम को चुकाने के लिए उधार लिया था। उधार चुकाने के लिए फिर से आरजू ने लूट की वारदात करना शुरू कर दिया था। अपने साथ में रियाजउद्दीन को भी शामिल कर लिया था।

यह भी पढ़ेः झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम, इन अधिकारियों को किया शामिल

ताजा समाचार

मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक जल्द बुलाने की मांग, महापौर को नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
महाराष्ट्र पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी गिरफ्तार, 9 राइफल व 58 कारतूस बरामद
'भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे', खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: मृतक शिशुओं की संख्या बढ़कर हुई 11
Kanpur: चमनगंज में नॉनवेज रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, अपार्टमेंट तक पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, देखें- VIDEO
लाभ का पद मामला: सांसदों की अयोग्यता से जुड़े कानून में बदलाव चाहती है सरकार