IND vs AUS : ग्लेन मैक्ग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया को 'भावनात्मक' विराट कोहली के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा

IND vs AUS : ग्लेन मैक्ग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया को 'भावनात्मक' विराट कोहली के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा

मेलबर्न। दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के पास ‘भावनात्मक’ विराट कोहली को निशाना बनाने की ‘क्षमता’ है और यह स्टार बल्लेबाज अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खराब शुरुआत करता है तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली श्रृंखला में दबाव में आ जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट श्रृंखला जीती हैं जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई। 

टीम इंडिया को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला से पूर्व पिछली श्रृंखला में स्वदेश में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। फॉक्स क्रिकेट ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ पर ग्लेन मैक्ग्राथ के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद, आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं। एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है। चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हैं और कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है और ऐसे में कोहली बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करने का दबाव महसूस करेंगे। हालांकि 36 वर्षीय कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं। 

ग्लेन मैक्ग्राथ ने चेतावनी दी कि कोहली को आक्रामक तरीके से निशाना बनाने से यह स्टार बल्लेबाज भी उत्साहित हो सकता है विशेषकर अगर वह अपनी भावनाओं को काबू में रखने में कामयाब रहता है तो। ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 2007 के बीच 124 मैच में 563 टेस्ट विकेट लेने वाले 54 वर्षीय मैकग्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह थोड़ा दबाव में है और अगर वह शुरू में कुछ कम स्कोर करता है तो वह वास्तव में इसे महसूस करेगा। मुझे लगता है कि वह काफी भावनात्मक खिलाड़ी है।

ये भी पढे़ं : IND vs AUS : भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर...पर्थ टेस्ट से लगभग बाहर 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक जल्द बुलाने की मांग, महापौर को नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
महाराष्ट्र पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी गिरफ्तार, 9 राइफल व 58 कारतूस बरामद
'भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे', खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: मृतक शिशुओं की संख्या बढ़कर हुई 11
Kanpur: चमनगंज में नॉनवेज रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, अपार्टमेंट तक पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, देखें- VIDEO
लाभ का पद मामला: सांसदों की अयोग्यता से जुड़े कानून में बदलाव चाहती है सरकार