Pilibhit: प्रेमिका के साथ पकड़े गए प्रेमी की जमकर पिटाई, फिर खूब चली पंचायत...अब निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूरनपुर, अमृत विचार: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजन ने पकड़कर पिटाई कर दी थी। इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच पंचायत चल रही थी। अंत में दोनों के निकाह पर सुलह हो गई। इसके बाद कार्रवाई न करते हुए दोनों का निकाह करा दिया गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

थाना सेहरामऊ क्षेत्र के एक युवक का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर पिटाई की। युवक के परिवार वाले भी बुला लिए गए थे। युवती के परिजनों ने युवक के परिवार से निकाह कराने की बात रखी। मगर युवक पहले मुकर गया। फिर मामला पुलिस तक पहुंच गया। 

पुलिस ने युवक के पिता को हिरासत में ले लिया था। शनिवार को थाने में दोनों पक्षों में समझौते की बात चलती रही। युवक के निकाह करने से मना करने पर युवती के परिजनों ने जेल भिजवाने की धमकी दी। देर रात युवक ने युवती से निकाह करने की हामी भरी। इस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। कार्यवाहक एसओ उपासना पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। युवक और युवती की परिजनों ने दोनों का निकाह भी कराया है। इसकी जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मामूली विवाद में ग्रामीण पर बरसाए लाठी-डंडे, बरेली के अस्पताल में मौत

संबंधित समाचार