Kannauj: गंगा को स्वच्छ बनाने का संदेश देने निकलीं बीएसएफ की जवान, जिलाधिकारी ने कही ये बात...

Kannauj: गंगा को स्वच्छ बनाने का संदेश देने निकलीं बीएसएफ की जवान, जिलाधिकारी ने कही ये बात...

कन्नौज, अमृत विचार। तिर्वा के डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में शनिवार को ऑल विमेन राफ्टिंग अभियान के तहत अन्तर्विभागीय गोष्ठी, जनसंवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। टीम में शामिल बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों का स्वागत किया गया। 

डीएम शुभ्रान्त शुक्ल ने छात्र/छात्राओं से कहा कि गंगोत्री से गंगा सागर की यात्रा रिवर राफ्टिंग के माध्यम से हमारे बीच में बीएसएफ की 20 महिला जवान मां गंगा की अविरलता, निर्मलता, महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर आयी हैं। इस टीम में पूरा भारत दिखेगा, क्योंकि देश के लगभग सभी राज्यों से बीएसएफ की जवानों ने प्रतिभाग किया है। 

कन्नौज 2 (2)

डीएम ने सभी विद्यार्थियों, अधिकारियों व उपस्थित नागरिकों को मां गंगा की अविरलता की शपथ दिलायी। कहा कि जब भी आप व आपके परिजन गंगा स्नान करने जाएं तो वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, किसी भी प्रकार का कूड़ा गंगा में न डालें। डीएम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अच्छी पहल की है जिससे लोगों में अच्छा संदेश जाएगा। 

विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि इस अभियान से हम लोग मां गंगा को स्वच्छ बनाएंगे। हम लोग सौभाग्यशाली हैं जो हमारा जन्म गंगा जी के किनारे हुआ है। प्रधानमंत्री ने गंगा को स्वच्छ रखने का जो प्रण लिया है वह धीरे-धीरे पूरा होता दिखाई दे रहा है। 

बायोएंजाइम्स मिलाकर किया वाहन रवाना

डॉ. कपूर सिंह ने गंगा जल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनुसंधान किए गए बायोएंजाइम्स को टैंकर में मिलाया। इसे जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह अधिकारी मौजूद रहे

एसपी अमित आनंद, सीडीओ राम कृपाल चौधरी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी हेमंत सेठ, जोन-3 कमांडेंट दिनेश सिंह, असिस्टेंट कमांडेट विकास सिंह, महिला लीडर प्रिया मीणा, सीएमओ बीएसएफ डॉ. पीके झा व कमांडर इन चीफ मनोज सुंदर याल मौजूद रहे। 

इन विद्यालयों के बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम

कस्बे के इंद्रा देवी माध्यमिक विद्यालय तिर्वा, डीएन इंटर कॉलेज तिर्वा, किसान इंटर कॉलेज तिर्वा के छात्र/छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कमांडर इन चीफ बीएसएफ मनोज सिंह याल ने विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को मोमेंटो भेंट किया। विधायक व डीएम ने बीएसएफ की 20 महिलाओं को जनपद का इत्र भेंट किया।

यह भी पढ़ें- मेदांता लखनऊ ने कानपुर में शुरू की कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी ओपीडी, हृदयरोग से जुड़े मरीज होंगे लाभान्वित

 

ताजा समाचार

उन्नाव में अधेड़ की गला घोंट कर हत्या...झोपड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस