उन्नाव में अधेड़ की गला घोंट कर हत्या...झोपड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
उन्नाव, अमृत विचार। अचलगंज थानाक्षेत्र अडेरुवा गांव में गुमटी रख कर साइकिल की रिपेयरिंग करने वाले अधेड़ का शव वहीं बगल में बनी उसकी फूस की झोपड़ी में पड़ा मिला। चाय लेकर पहुंची बेटी की सूचना पर चौकीदार ने पुलिस को जानकारी दी।
आनन -फानन में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां उसकी गला दबाकर की हत्या किए जाने की बात सामने आई। लेकिन पुलिस अभी तहरीर नहीं मिलने की बात कह रही।
बता दें अचलगंज थानाक्षेत्र के अड़ेरुवा गांव निवासी सुनीलचौरसिया(50) पुत्र ब्रजमोहन गांव से 500 मीटर पर गुमटी रख कर पान मसाला बेचने के साथ साइकिल रिपेयरिंग करता था। वहीं बगल में वह एक फूस की झोपड़ी बनाए था उसी में वह रात में रुकता था।
शुक्रवार रात बेटी शुमांशी खाना लेकर गई तो सुनील ने टिफिन रख देने की बात कही।इस बेटी टिफिन रख गई। शनिवार सुबह आठ बजे जब वह पिता को चाय देने पहुंची तो खाना से भरा टिफिन वैसे ही रखा था। पिता तखत पर पड़े थे। यह देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। चौकीदार रामकुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
शनिवार शाम शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें गला दबाकर हत्या किया जाने की बात सामने आई। बेटी ने ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ गांव वाले घर रहती है। एक भाई नवीन केरल में और अंकुश दुबई में काम करते हैं।
मृतक की पत्नी गुड्डी की 15 साल पहले गांव में पड़ोसियों से हुई मारपीट में सिर में आई चोट से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने गांव के राजन पुत्र छोटे लाल उसकी पत्नी प्रेमा और भाई विनोद जेल भेजे गए थे। इसमें उन्हें पांच-पांच साल की सजा हुई थी।
सूत्र बताते है कि तो उच्च न्यायालय में अपील के बाद वह जमानत पर बाहर आए थे। करीब दो साल पहले विनोद की मौत हो गई थी।
वहीं पुलिस की कार्रवाई को लेकर परिजनों में आक्रोश दिखा। वहीं पुलिस को तहरीर का इंतजार है। पिता की मौत की सूचना पर रविवार तक बेटों के घर पहुंचने संभावना है। एसओ राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है। न ही अभी किसी ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जा रही है।