Jhansi Medical College: आग लगने पर हमारे बच्चों को मरने के लिए छोड़कर भाग गए डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने आरोप लगाकर गेट नंबर 2 पर किया हंगामा
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है और शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने गेट नंबर 2 के पास जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार अपने बच्चों के बारे में सही जानकारी न मिल पाने से आक्रोशित परिजन झांसी कानपुर हाईवे जाम करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस प्रशासन ने गेट नंबर 2 को बंद करके उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
इससे पीड़ितों के परिजनों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और परिजन गेट नंबर 2 पर ही जमकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। परिजनों का लगातार कहना था कि रात में न तो वहां कोई व्यवस्थाएं थी न वार्ड में कोई डॉक्टर या नर्स की संख्या भी एक-दो थी वे भी आग लगने पर अपनी जान बचाकर भाग गए और हमारे बच्चों को यूं ही जलने के लिए छोड़ दिया गया।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया की वार्ड के बाहर मौजूद गार्डों ने उन्हें आग लगने के बाद अंदर नहीं जाने दिया जिसकी वजह से और बच्चों की जान गई वह लोग अपने बच्चों को बचाने के लिए भीतर नहीं जा पाए। आक्रोशित परिजनों को देखकर मौके पर समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और पीड़ितों के परिजनों के साथ नारेबाजी करने लगे।
उसके बाद सभी लोग धरने पर बैठ गए परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों के बारे में मेडिकल प्रशासन के द्वारा कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है। इस दौरान गुसाईं भीड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के इस्तीफा देने के नारे भी जमकर लगाए।