Bareilly: आतंकी इनामुल की थाना किला में खुलेगी हिस्ट्रीशीट

Bareilly: आतंकी इनामुल की थाना किला में खुलेगी हिस्ट्रीशीट

बरेली, अमृत विचार: अलकायदा के लिए काम करने वाले इनामुल हक के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दो केस भी दर्ज हैं। पुलिस अब पंतनगर में रह रहे उसके परिवार के बारे में भी जांच कर रही है। बरेली पुलिस भी थाना किला में उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है।

एटीएस ने इनामुल हक को 18 जून 2020 में बरेली में कटघर से गिरफ्तार किया था। उसके घर से अलकायदा का साहित्य बरामद हुआ था। इनामुल ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शोएब उर्फ अबु मोहम्मद अल हिंदी नाम से आईडी बनाई थी। इसके जरिए वह युवाओं को जोड़कर देशद्रोही गतिविधियों के लिए उकसाता था। इस काम में जम्मू-कश्मीर के कठुआ का शकील अहमद डार उर्फ इकबाल कुरैशी उर्फ मल्लाहरुख उसका सहयोगी था। शकील को भी एटीएस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसी गुरुवार को एनआईए कोर्ट ने दोनों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई है।

पुलिस के मुताबिक इनामुल हक काफी पहले से आतंकी गतिविधियों में शामिल था। उत्तराखंड के रुद्रपुर में उसने बवाल कराने के लिए वर्ष 2014 में एक धर्मस्थल में लगी मूर्तियों को तोड़ दिया था। उसके खिलाफ रुद्रपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। दूसरा मामला 2020 में एटीएस ने लखनऊ में दर्ज कराया था।

अल कायदा के आतंकी इनामुल हक के बारे में छानबीन कर उसका आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है। किला थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। फिलहाल दो मामले प्रकाश में आए हैं, जांच चल रही है- अनुराग आर्य, एसएसपी।

यह भी पढ़ें- बरेली: वोट उसी को दें जो पैगंबर-ए-इस्लाम बिल का वादा करे, किसी पार्टी के विरोध से बचें- शहाबुद्दीन

ताजा समाचार