Bareilly: 16 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, बरेली में होगा ठहराव, आपके यहां से भी गुजरेंगी?
बरेली, अमृत विचार: दिवाली और छठ के कई दिनों बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे ने शनिवार को 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से सात का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन राजकोट से रात 10:.30 बजे चलेगी और मथुरा, कासगंज, बदायूं होते हुए तीसरे दिन रात 1:45 बजे बरेली और 04:05 बजे लालकुआं पहुचेगी।
05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल ट्रेन छपरा से शनिवार दोपहर 2 बजे चलकर सुबह 6 बजे बरेली आएगी। शनिवार को ही 05735 अमृतसर-कटिहार, 04032 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा, 04068 दिल्ली-दरभंगा, 04067 दरभंगा-दिल्ली और 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
21 और 28 को निरस्त रहेगी जम्मू-बरौनी एक्सप्रेस
जम्मूतवी स्टेशन पर रेल लाइन की मरम्मत की वजह से 21 और 28 नवंबर को चलने वाली 04646 जम्मू तवी-बरौनी और बरौनी से 22 और 29 नवंबर को चलने वाली 04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
दो ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
रेलवे ने दो ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए हैं। 05227 सहरसा-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल 18 और 21 नवंबर को सहरसा से 09:20 बजे चलकर सीतापुर होते हुए बरेली सुबह 05:32 बजे पहुंचेगी और मुरादाबाद होते हुए अंबाला कैंट12:30 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी यात्रा में 05228 अंबाला कैंट-सहरसा पूजा स्पेशल 19 और 22 नवंबर को अंबाला से दोपहर 3:30 बजे चलकर रात 9:47 बजे बरेली जंक्शन पर आएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से ठगी, पद का लालच देकर ऐंठे 25 लाख रुपए