अदालत का फैसला : सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को कोर्ट ने किया दोषमुक्त

अदालत का फैसला : सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को कोर्ट ने किया दोषमुक्त

प्रतापगढ़ अमृत विचार :  एसीजेएम कोर्ट ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को राजा भैया पर टिप्पणी किए जाने के मामले दोष मुक्त कर दिया है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान इंद्रजीत सरोज ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर टिप्पणी की थी।

टिप्पणी से नाराज कुंडा विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने एसीजेएम कोर्ट में पूर्व सांसद इंद्रजीत सरोज के खिलाफ वाद दायर किया था। राजा भैया की अपील पर वाद की सुनवाई करते हुए एसीजेएम कोर्ट ने पूर्व सांसद को तलब किया था।

मालूम हो कि कुछ दिन  पूर्व राजा भैया ने कोर्ट में उपस्थित होकर स्वेच्छा से वाद वापस लेने की अपील कोर्ट में की थी। एसीजेएम मीनाक्षी ने वाद की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को फैसला सुनाया। उन्होंने हुए इंद्रजीत सरोज को दोषमुक्त कर दिया।

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में भी बनेगा राम मंदिर, डिजाइन तैयार करेंगे सीबी सोनपुर की टीम

ताजा समाचार