अमरोहा : तुमसे बढ़कर दुनिया में न देखा कोई...गंगा मेले के अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन

अमरोहा : तुमसे बढ़कर दुनिया में न देखा कोई...गंगा मेले के अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन

गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। तिगरी गंगा मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस-प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों के साथ तमाम जनप्रतिनिधियों समेत कई हजार दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कवि सम्मेलन एवं बॉलीवुड नाइट्स गुरुवार शाम 6 बजे शुरू हुआ और सुबह तीन बले तक चला।

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट् का आरंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफीर अहमद, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, श्री वेंकटेश्वरा समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीडीओ अश्वनी मिश्रा, मुख्य मेला अधिकारी माया शंकर यादव आदि ने मां गंगा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

135

इसके बाद बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट में मशहूर सारेगामा की सिंगर निवेदिता नंदा एवं टी सीरीज सिंगर मनोज वर्मा ने अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी... और ओ हंसिनी मेरी हंसिनी कहां उड़ चली.. तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई ..... तू माने या ना माने दिलदारा... समेत बॉलीवुड एवं पंजाबी गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात 10 बजे कवि डॉ. दिनेश रघुवंशी के संचालन में शुरू हुए कवि सम्मेलन में बरेली के डॉ. राहुल अवस्थी ने दाल ना गल पाएगी दुश्मन हाथ मारेंगे भारत के चाले ना चल पाएंगे राफेल चलेंगे भारत के... सुनाकर सभी में जोश भर दिया। दौसा से आईं श्रृंगार रस की कवित्री सपना सोनी ने कहा जमीन पर चांद मेरे सामने उतर आया, जिसे निहार मेरे दिल में प्यार भर आया... सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कपिल शर्मा शो एवं लाफ्टर चौंपियन सीजन 2 के विजेता कानपुर से आए हेमंत पांडे ने राजनीति एवं प्रेम पर व्यंग्य से सबको हंसाकर लोटपोट कर दिया। डॉ.  दिनेश रघुवंशी ने कहा हमेशा तन गए आगे जो तोपों की दहानों के, कोई कीमत नहीं होती क्या प्राणों की जवानों की, बड़े लोगों की औलादें तो कैंडल मार्च करती है, जो अपने प्राण देते हैं वह बेटे हैं किसानों के... सुनाकर सभी की आंखें नम कर दी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : कार्तिक पूर्णिमा पर 30 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

ताजा समाचार