इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग तेज करेगा Kanpur IIT, संस्थान का जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के साथ किया समझौता
कानपुर, अमृत विचार। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की धीमी रफ्तार बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। इसके लिए अब आईआईटी कानपुर ऐसी तकनीक बनाने जा रहा है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को फटाफट चार्ज किया जा सके। संस्थान का इस नवाचार के लिए गुरुवार को जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के साथ एमओयू हुआ है। इस एमओयू के तहत चार्जिंग की रफ्तार तेज करने के लिए तकनीक पर नवाचार किया जाएगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों के विकास, संचालन और प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है।
यह सहयोग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उन्नत एसी और डीसी फास्ट चार्जर्स के नवाचार और तैनाती को बेहतर करेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत आईआईटी कानपुर और ज़ाइनेटिक ईवी चार्जिंग तकनीक में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान, अकादमिक आदान-प्रदान और परामर्श में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
इस समझौते के तहत पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, एम्बेडेड सिस्टम और पूर्वानुमानित रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी काम होगा।
आईआईटी कानपुर की उन्नत अनुसंधान क्षमताओं और ज़ाइनेटिक की उद्योग विशेषज्ञता जोड़ते हुए इस समझौते का उद्देश्य अगली पीढ़ी के ईवी चार्जर विकसित करना है जो बेजोड़ विश्वसनीयता और दक्षता के साथ तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की मांगों को पूरा करना हैं।
समझौते पर आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि ज़ाइनेटिक के साथ यह साझेदारी इस बात का उदाहरण है कि कैसे शिक्षा और उद्योग मिलकर ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर सकते हैं। 2030 तक 30 फीसदी नए निजी वाहन पंजीकरण ईवी होने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 8 करोड़ ईवी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़े पैमाने पर चार्जिंग इकोसिस्टम की आवश्यकता होगी।
यह सहयोग आईआईटी कानपुर को भारत के ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान करने और सभी के लिए एक स्वच्छ, अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में वैश्विक आंदोलन का समर्थन करने में सक्षम बनाएगा।
परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
समझौते के दौरान जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के संस्थापक और सीईओ हर्षवर्धन तिवारी ने कहा कि ईवी चार्जिंग तकनीक और बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह सहयोग भारत में टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। ईवी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अभिनव समाधानों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बैंक मैनेजर की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं हो सका स्पष्ट, पांच दिन पुराना हो गया शव