बरेली: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
बरेली अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। पब्लिक ने वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार को प्यारे लाल(60 साल) पुत्र श्रीलोकी राम अपने घर मारुति बिहार करगैना से किसी काम के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन फानन में प्यारे लाल को पास के अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं परिजनों ने घटनास्थल से प्यारे लाल को टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया, लेकिन मौका पाकर फरार हो गया। परिजनों ने घटना के संबंध में सुभाष नगर पुलिस को तहरीर देकर लापरवाही से वाहन चलाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक के बेटे ने बताया कि खुद को मिलाकर पिता की 9 संतानें हैं। जिसमें छह भाई और तीन बहनें हैं। दो की शादी बाकी है।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि करगैना थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ब्लॉक से यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जनसाधारण और जनसेवा समेत 12 ट्रेनें निरस्त