मैं जरूरी मीटिंग में हूं, तुरंत रुपए भेजो... मंत्री नंदी के बेटे की फोटो लगाकर अकाउंटेंट से ठगे 2 करोड़ 8 लाख
लखनऊ। यूपी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे के नाम पर उनकी कंपनी के अकाउंटेंट के साथ साइबर ठगी की गई है। ठगों ने 2 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी की है।' खबरों के मुताबिक साइबर ठगों ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे की फोटो व्हाट्सऐप पर लगाकर अकाउंटेंट से तीन अलग-अलग बैंक खातों में रुपए मंगवाएं। ठगी की यह घटना बीते 13 नवंबर की है।
जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को मंत्री नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिस पर मंत्री नंदी के बेटे की तस्वीर लगी हुई थी। व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने वाले साइबर ठग ने कहा, " मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं। यह मेरा नया नंबर है। मीटिंग में फोन पर बात नहीं हो सकती है और यह बैठक देर तक चलेगी। कुछ लोगों को पेमेंट करना है, तुरंत रुपए भेजो।" ठग ने तीन अलग-अलग बैंक खातों में इन पैसों को मंगवाया। ठग ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक अन्य बैक खाते में पैसे मंगाए।
इसके बाद मंत्री की कंपनी के अकाउंटेंट ने तीन बैंक खातों दो करोड़ 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद अकाउंटेंट रितेश को इसकी जानकारी मिली कि मोबाइल नंबर ना तो मंत्री के बेटे का है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई मैसेज भेजकर अपने खाते में पैसा मंगवाया है।
पुलिस ने बैंक खातों का लगाया पता
जैसे ही इस गलती का पता चला तो हड़कंप मच गया। अकाउंटेंट ने फौरन इसकी जानकारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी। अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रयागराज के साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने की पुलिस ने जालसाजों के बैंक खातों की जानकारी हासिल कर ली है।
साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी के मुताबिक, जिन अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर किए गए, उन खाते को बैंक से फ्रीज करने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए बैंक को मेल भेज दिया गया है। बैंक अकाउंट के आधार पर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-जनजातीय गौरव दिवस: पीएम मोदी ने जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास