रायबरेलीः कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

रायबरेलीः कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

रायबरेली, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा। डलमऊ, ऊंचाहार, सरेनी के घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। पुरोहितों को दान देकर सुख समृद्धि की कामना की। सबसे अधिक भीड़ डलमऊ के रानी शिवाला, मुख्य घाट, सड़क घाट, वीआईपी घाट, कच्चा घाट, बड़ा मठ घाट आदि पर देखने को मिल रही। वहीं ऊंचाहार के गोकना घाट, सरेनी के गेगासो, रालपुर में भी श्रद्धालु उमड़े रहे। गंगा तटों पर श्रद्धा, आस्था, उल्लास का अद्भुद संगम देखने को मिला। लाखों लोगों ने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके पूजन दान किया है।

Untitled design - 2024-11-15T122406.547

गोकना गंगा घाट पर विभिन्न जनपदों और दूर दराज के क्षेत्र से आए महिला, बच्चों आदि भक्तों ने मोक्ष दायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भक्तों ने गरीब-निराश्रितों को दान समेत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर पुण्यार्जित किया। क्षेत्र के गोकना घाट के अलावा गोला घाट, बादशाहपुर घाट और पूरे तीर गंगा घाट पर रात से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था।

Untitled design - 2024-11-15T122321.509

गुरुवार शाम को शुरुआत में भीड़ न होने के कारण मेले में आए दुकानदार निराश थे, लेकिन रात होते ही जब अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जनपद के दूर दराज क्षेत्रों की भीड़ आना शुरू हुई, तो दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। रात दो बजे से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ेः महिलाओं पर फरमान थोपना गलत, संगठनों ने दर्ज कराया विरोध