फतेहपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...पैर में लगी गोली, 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार
फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थानाक्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव के समीप स्थित मां शीतला ब्रिक फील्ड के समीप देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई।
गुरुवार की देर रात खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा अपने पुलिस टीम व इंटेलिजेंस विंग की टीम द्वारा किशनपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवार लोगों को रोकने का इशारा किया गया। इस दौरान बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को संदिग्ध समझते हुए पीछा किया।
जिस पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। कुछ दूर आगे जाकर खैरई पुलिया पलवाहार के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए। अपने आपको को पुलिस से घिरता देख दोबारा पुलिस पर फायर झोंक दी है। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू की इस दौरान दिलशाद (29) व इस्तायाक 24 के पैर में गोली लग गई।
जिसके बाद दोनों को पुलिस ने इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों के पास से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल व 1700 रुपए नगदी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के आरोपी है जो फरार चल रहे थे। जिस पर सरकार द्वारा 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था। देर रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपियों पर इससे पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, दोनों के आपराधिक इतिहास में बड़े बड़े मामले दर्ज हैं।