फतेहपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...पैर में लगी गोली, 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार

फतेहपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...पैर में लगी गोली, 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार

फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थानाक्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव के समीप स्थित मां शीतला ब्रिक फील्ड के समीप देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। 
 
गुरुवार की देर रात खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा अपने पुलिस टीम व इंटेलिजेंस विंग की टीम द्वारा किशनपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवार लोगों को रोकने का इशारा किया गया। इस दौरान बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को संदिग्ध समझते हुए पीछा किया। 

जिस पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। कुछ दूर आगे जाकर खैरई पुलिया पलवाहार के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए। अपने आपको को पुलिस से घिरता देख दोबारा पुलिस पर फायर झोंक दी है। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू की इस दौरान दिलशाद (29) व इस्तायाक 24 के पैर में गोली लग गई। 

जिसके बाद दोनों को पुलिस ने इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों के पास से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल व 1700 रुपए नगदी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के आरोपी है जो फरार चल रहे थे। जिस पर सरकार द्वारा 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था। देर रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपियों पर इससे पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, दोनों के आपराधिक इतिहास में बड़े बड़े मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में वैदिक मंत्राें से सीएम योगी के रोड शो का उद्घोष...12 ब्लॉक में खड़े होंगे नेता, नगर निगम ने रूट को चकाचक करना किया शुरू

ताजा समाचार

अयोध्या: कृषि फॉर्म का रास्ता बंद करने की साजिश, प्रधान और रोजगार सेवक को फटकार
Leeds International Film Festival में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'The Fable' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार 
Kanpur के ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी-गोवा टीमों के बीच मैच, टाॅस जीतकर UP ने चुनी बैटिंग, अच्छे खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सके
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन में बनेगा स्लीपिंग पॉड व एक्जीक्यूटिव लाउंज, कोच रेस्टोरेंट संचालित करने की भी मिली मंजूरी
Bareilly: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Brij Bhushan Singh: जिम में मसाज करवाते बृजभूषण सिंह ने गाया यह दर्द भरा गाना, VIDEO वायरल