बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रयास से अब चल सकेगी तीन साल की प्रिया

बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रयास से अब चल सकेगी तीन साल की प्रिया

बरेली, अमृत विचार: तीन साल की प्रिया के पैर की मांसपेशियां में फाइबर टिश्यू बनने से सीधे नहीं हो पाते थे। छह माह पहले रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से लगे विशेष शिविर में उनके अभिभावकों की ओर से वरिष्ठ ऑथोपेडिक पीड्रियाट्रिक सर्जन डॉ. तुषार अग्रवाल ने उन्हें ये लक्षण ऑथोग्रापेसिस कॉन्टेनिटा मल्टीपेक्स बीमारी के बताए।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद प्रिया की जन्मजात यह समस्या को खत्म किया जा सकता है। इस पर अभिभावक राजी हो गए। गुरुवार को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रिया का सफल ऑपरेशन हुआ। अब प्रिया अपने पैरों पर चल सकेगी। प्रिया के पिता प्रेमपाल और मां चमेली देवी ने सफल ऑपरेशन की बात सुनी तो उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने डॉ. तुषार अग्रवाल और रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज का आभार व्यक्त किया। प्रिया जैसे अन्य 12 बच्चे, जन्मजात टेढ़े पैर, सेरेब्रल पालसी समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित रहे, वे ऑपरेशन के बाद ठीक हुए।

मुंबई के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. तुषार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बच्चे क्लब फुट (टेढ़े पैर), स्पाइना बिफिडा, आर्थ्रोग्राइपोसिस जैसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। अभिभावकों की ओर से जानकारी नहीं होने पर वे घरेलू उपचार से बच्चे को ठीक करने का प्रयास करते हैं। ऐसा करने से स्थिति गंभीर हो जाती है। इससे बचाव के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श जरूरी है। रुहेलखंड क्षेत्र में ऑथोपैडिक पीडियाट्रिक सर्जन नहीं होने की समस्या को देखते हुए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रयास से इस समस्या का निदान निकाला गया।

वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल की पहल पर करीब छह माह पहले शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. तुषार ने करीब 200 लोगों को परामर्श दिया। उन्होंने ऐसे 50 बच्चों को चिह्नित किया, जिन्हें ऑपरेशन के जरिए ठीक किया जा सकता था।

उन्होंने बताया कि समस्या को दूर करने के लिए 2-6 आयुवर्ग के बच्चों को बोटॉक्स इंजेक्शन के जरिए ठीक करते हैं, जिन मामलों में ऑपरेशन आवश्यक होता है, उनमें 6-11 आयु वर्ग के बच्चों का ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में लगे शिविर में चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार! 'पैसे दे दो वर्ना विद्यार्थियों को मिलेंगे कम अंक'

ताजा समाचार

Brij Bhushan Singh: जिम में मसाज करवाते बृजभूषण सिंह ने गाया यह दर्द भरा गाना, VIDEO वायरल  
UP: ड्यूटी से गैरहाजिर 8 डाक्टरों की जायेगी नौकरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बर्खास्तगी के दिये निर्देश
'गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की पूर्ति कर रहे हैं प्रधानमंत्री', राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़: प्राइवेट वैन चालकों की मनमानी, भूसे की तरह भरकर लाते ले जाते चालक
सहारनपुर में ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रखी, हादसा टला...अधिकारी मौके पर पहुंचे
इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग तेज करेगा Kanpur IIT, संस्थान का जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के साथ किया समझौता