Bareilly: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार! 'पैसे दे दो वर्ना विद्यार्थियों को मिलेंगे कम अंक'
बरेली, अमृत विचार : रामपुर के इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक की ओर से लगाए गए आरोप अगर सच हैं तो इन्हें रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की बेहद गंभीर स्थिति माना जा सकता है। आरोप है कि कॉलेज में बीएससी के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने आए बाह्य परीक्षक पैसे न मिलने के कारण उनके अंक अपलोड नहीं किए। उल्टे विद्यार्थियों को कम अंक देने की धमकी दे डाली। इस शिकायत के बाद परीक्षा नियंत्रक ने मामला कुलपति के ध्यानार्थ भेजा है और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप तो गाहे-बगाहे लगते ही रहते हैं, लेकिन प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए खुलेआम पैसे मांगने का यह पहला मामला है। रामपुर के इम्पैक्ट कॉलेज के निदेशक ने परीक्षा नियंत्रक को भेजे पत्र में कहा है कि उनके कॉलेज में बीएससी कृषि आनर्स के दूसरे और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए धामपुर के एक प्रोफेसर को बाह्य परीक्षक नामित किया गया था। इस परीक्षक ने 12 नवंबर को कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई थी जिसका वीडियो भी मौजूद है।
इम्पैक्ट कॉलेज के निदेशक का आरोप है कि आंतरिक परीक्षक ने परीक्षा के बाद बाह्य परीक्षक को कई बार उसके अंक अपलोड करने के लिए कहा लेकिन पैसे न दिए जाने के कारण उन्होंने बाद में ओटीपी देने के बहाने इससे इन्कार कर दिया। आरोप है कि बाह्य परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी अपने साथ ले गए। रात साढ़े आठ बजे तक उन्हें कई बार फोन करके ओटीपी की मांग की गई लेकिन वह लगातार टालते रहे।
आरोप है कि बाह्य परीक्षक ने अंक अपलोड करने की एवज में अनुचित रूप से पैसों की मांग की और इससे इन्कार करने पर विद्यार्थियों को कम अंक देने की धमकी तक दे डाली। इम्पैक्ट कॉलेज के निदेशक ने इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा को निरस्त करने के साथ कोई और परीक्षक नियुक्त कर दोबारा परीक्षा कराने का भी आग्रह किया है। परीक्षा नियंत्रक ने मामले को गंभीर मानते हुए कुलपति को संदर्भित करने के साथ उनसे कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- चौबारी मेला स्थल पर पहले भारी खतरा बताया, फिर दे दी सबकुछ सुरक्षित होने की रिपोर्ट