कासगंज: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, ट्रैक्टर की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत
कासगंज, अमृत विचार: बेटी की शादी कार्यक्रम के लिए हलवाई बुक करके लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। चाचा-भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना सोरों कोतवाली के गांव पचलाना निवासी 50 वर्षीय तालेवर पुत्र रोशन सिंह की बेटी की शादी 12 दिसंबर को है। तालेवर अपने भतीजे राजेश पुत्र रनवीर सिंह के साथ जिला अलीगढ के थाना दादों के गांव शांकरा हलवाई तय करने गए थे, जब वह हलवाई तय कर वापस लौट रहे थे, तभी गांव हरनपुर कला के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गए।
घायलों को कासगंज जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजन और नाते रिश्तेदारों को मिली, तो कोहराम मच गया। शादी वाले घर में विलाप के स्वर गूंजने लगे। शादी की तैयारियां धरी रह गईं। दादों के थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस के कब्जे में है। चालक फरार है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सोरों कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
लोडर टेम्पों और बुलेरो कार की भिड़ंत में टेंपो चालक की मौत
थाना सहावर क्षेत्र में बुधवार को ग्राम भिलौली बंबा के निकट बुलेरो कार और लोडर टेम्पों वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो चालक कस्बा सहावर के मुहल्ला मुंगल निवासी मोहम्मद असलम पुत्र एहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटन की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रवेश राणा मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज हादसा : नियमों को ताक पर रखकर किया काम, लापरवाही से चली गईं चार जानें