बरेली में पकड़ा गया एक और बड़ा घपला, जमीन के अंदर बिछा दी क्षतिग्रस्त केबल

बरेली में पकड़ा गया एक और बड़ा घपला, जमीन के अंदर बिछा दी क्षतिग्रस्त केबल

बरेली, अमृत विचार: सड़कों का चौड़ीकरण कराने के बाद बिजली की अंडरग्राउंड लाइन बिछाने में बड़ा घपला सामने आया है। कई किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त केबल जमीन के अंदर बिछा देने की पुष्टि के बाद कार्यदायी संस्था का भुगतान रोककर जांच शुरू कराई गई है।

बीडीए की ओर से झूलेलाल द्वार, केके अस्पताल, स्वयंवर बारातघर, रामजानकी मंदिर और धर्मकांटे चौराहे से मूर्ति नर्सिंग होम तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाना है। इसमें बाधा बन रहे बिजली के खंबों और ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने के साथ अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जानी थी। बीडीए ने यह काम साहूकारा की फर्म सरस्वती इलेक्ट्रिकल इंटरप्राइजेज से कराया था। अब सामने आया है कि लाइनों की शिफ्टिंग के लिए सारा सामान कार्यदायी संस्था ने खुद खरीदा था। बिजली विभाग का कहना है कि यह सामान मध्यांचल मुख्यालय से अनुमोदित कंपनी और वेंडर से खरीदे जाने का प्रावधान है।

अब सामने आया है कि संस्था की ओर से डाली गई भूमिगत केबल पहले से ही क्षतिग्रस्त है। उसमें चालू किए जाने से पहले ही दो जगह फाल्ट हैं। इसके अलावा एलटी और एबीसी केबल भी क्षतिग्रस्त हालत में ही लगा दी गई। बिजली विभाग की ओर से इसे ठीक कराने के लिए संस्था को लिखा गया है।

अंडरग्राउंड केबल में गडबड़ी की आशंका है। सामग्री भी मानकों के अनुरूप नहीं लगाई गई है। इसका पूरा निरीक्षण होने के बाद ही भुगतान कराया जाएगा। मामले की जांच कराई जा रही है- सुरेंद्र गौतम, अधिशासी अभियंता तृतीय खंड।

यह भी पढ़ें- Bareilly: महिला वकील के लिए आफत बना पति, पहले देखता है क्राइम सीरियल, फिर करता प्रताड़ित 

ताजा समाचार

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
फर्रुखाबाद: CMO की छापेमारी में इंटर पास चलाता मिला हॉस्पिटल, OT सील...दर्जन भर से अधिक भर्ती थे मरीज
बदायूं: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत दो घायल