उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
उन्नाव, अमृत विचार। शुक्रवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने नगर के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह भी थे। एसपी ने शुक्लागंज क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया, जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान और मेला आयोजन होगा।
बता दें एसपी ने गंगाघाट कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह के साथ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिश्रा कालोनी से लेकर रेलवे पुल घाट तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने घाटों पर तैनात पुलिस बल की संख्या सुनिश्चित करने के साथ-साथ गोताखोरों, नावों और अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।
एसपी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा, गोताखोरों की टीम भी तैयार रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति का समाधान तुरंत किया जा सके।
निरीक्षण के बाद एसपी ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फोरलेन पर पैदल गश्त की और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वाेपरि है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।