बदायूं: छुट्टी से लौट रहे आरपीएफ के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत

उझानी क्षेत्र में कछला-बितरोई हाल्ट के बीच मंगलवार देर रात हुआ हादसा

बदायूं: छुट्टी से लौट रहे आरपीएफ के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत

बदायूं, अमृत विचार। छुट्टी काटकर परिवार के साथ ड्यूटी पर लौट रहा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का जवान ट्रेन से नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। आरपीएफ के अधिकारियों ने शोकाकुल परिवार से बात की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया। 

जिला मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव बंकरपुर बसेला निवासी संतोष कुमार (28) पुत्र सत्यवीर आरपीएफ में सिपाही थे। वह बरेली के इज्जतनगर वर्कशॉप में तैनात थे। वह पांच दिन की छुट्टी के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ ट्रेन से मंगलवार देर रात वापस लौट रहे थे। उझानी क्षेत्र में कछला व बितरोई हाल्ट के बीच वह ट्रेन के गेट की ओर गए थे। काफी देर तक सीट पर वापस न लौटने पर पत्नी ने तलाश किया लेकिन संतोष कुमार नजर नहीं आए। तो पत्नी ने टीसी को अवगत कराया। कुछ देर के बाद पता चला कि संतोष कुमार रेलवे ट्रैक पर घायल पड़े हैं। पत्नी ने परिजनों को सूचित किया। संतोष कुमार को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उझानी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में आरपीएफ के जवान की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: खेलकूद प्रतियोगिताओं में नैथू व जखेली विद्यालय बने ओवरऑल चैंपियन

ताजा समाचार

‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा
हल्द्वानी: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों के समर्थन में सामाजिक संगठनों का धरना, न्याय की मांग