देहरादून: सरकार का बड़ा तोहफा: 124 डॉक्टरों को वेतन बढ़ोतरी, एसडीएसीपी योजना से मिलेगा लाभ

देहरादून: सरकार का बड़ा तोहफा: 124 डॉक्टरों को वेतन बढ़ोतरी, एसडीएसीपी योजना से मिलेगा लाभ

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड सरकार ने इगास पर्व के अवसर पर प्रदेश के 124 डॉक्टरों को वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी विशेष रूप से उन डॉक्टरों को दी गई है जिन्होंने राज्य के पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी की है। सरकार ने स्पेशल डायनमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (एसडीएसीपी) योजना के तहत इन डॉक्टरों को लाभ पहुंचाने का फैसला लिया है। 

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों की सभी उचित मांगों को लेकर गंभीर है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एसडीएसीपी योजना के तहत वे डॉक्टर लाभान्वित होंगे जिन्होंने पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवा पूरी की है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 124 डॉक्टरों को इस योजना के तहत वेतन बढ़ोतरी का लाभ दिया गया है। 

इसके अलावा, हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के डॉक्टरों की अन्य लंबित मांगों के समाधान के लिए भी कदम उठाए गए हैं। जैसे कि अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक के पदों पर प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने सभी डॉक्टरों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार उनके सुरक्षा और मांगों के समाधान को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

एसडीएसीपी योजना के तहत लाभ पाने वाले डॉक्टरों में वे शामिल हैं जिन्होंने विभिन्न समयावधियों में पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवा पूरी की है। इनमें चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 73 डॉक्टरों को लेवल-11 वेतनमान का लाभ मिलेगा, वहीं नौ वर्ष और पांच वर्ष की सेवा पूरी करने वाले डॉक्टरों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा, 13 वर्ष और 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले डॉक्टरों को भी वेतन बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम को गांव-गांव घूमेगी मोबाइल वैन

ताजा समाचार

Maharashtra Election 2024: कैश कांड में तावड़े ने राहुल गांधी, खड़गे और श्रीनेत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगें वरना...
कासगंज : समिति पर सिर्फ दो सौ बोरी खाद, लेनदार पहुंचे हजारों
रामपुर : रंजिश के चलते दो बहनों को लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना
Lucknow University ने जारी की Phd एग्जाम्स की डेट शीट, एक ही दिन में हैं अगर Exam तो 23 नवंबर से पहले करें ये काम 
Lucknow murder: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, जबड़ा और दोनों पैरों की भी टूटी हड्डियां