Kerala bypolls: पहले 5 घंटे में तेज मतदान, वायनाड में 34.38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाला

Kerala bypolls: पहले 5 घंटे में तेज मतदान, वायनाड में 34.38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाला

वायनाड/ त्रिशूर। केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह तेजी से मतदान हुआ और पहले पांच घंटे में दोनों सीटों पर क्रमश: 34.38 और 36.08 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांति से चल रहा है। कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें जरूर आईं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने तत्काल उनका निस्तारण कराया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 13.7 प्रतिशत था, जो 10 बजे बढ़कर 13.91 प्रतिशत ही हुआ, लेकिन 10.30 बजे 20.54 प्रतिशत हो गया। इसके बाद मतदान प्रतिशत पूर्वाह्न 11.30 बजे 27.43 प्रतिशत और 12.30 बजे 34.38 प्रतिशत दर्ज किया गया। चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 9.30 बजे और 10.10 बजे तक क्रमशः 14.64 और 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ। 

आयोग के आंकड़ों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 29.24 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला, वहीं 12.15 बजे तक मतदान प्रतिशत 36.08 पहुंच गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे। इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं।

वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें वायनाड जिले में मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले में तिरुवमबाडी और मलप्पुरम जिले में ईरानद, निलांबुर और वंडूर हैं। आम चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद राहुल गांधी द्वारा सीट खाली करने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी नव्या हरिदास से है।

 राज्य के त्रिशूर जिले में चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के लिए लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 177 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चेलक्करा में एलडीएफ के के. राधाकृष्णन के लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है। इस सीट पर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।  

यह भी पढ़ें:-Mathura News: मथुरा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे, तीन गंभीर

ताजा समाचार

बदायूं: पुल से कार गिरकर हुई थी तीन की मौत, दो एई व दो जेई पर रिपोर्ट, गूगल मैप के मैनेजर भी नपेंगे...
अयोध्या: चौधरी चरण सिंह घाट स्थित फील्ड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 
हल्द्वानी: Anti-Romeo में पकड़े जा रहे नशेड़ियों का Medical खालसा या गुरुतेग बहादुर कॉलेज में नहीं कराया जाए
बाराबंकी: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
काशीपुर: तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दरोगा की पत्नी का ड्रामा, बोलीं- दरोगा के कई लड़कियों से संबंध, रुपये हड़पने का भी आरोप