लखीमपुर खीरी: प्रधान संगठनों ने महंगे सरिया-सीमेंट के खिलाफ भरी हुंकार

प्रधान संगठन ने डीएम कार्यालय का घेराव कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी: प्रधान संगठनों ने महंगे सरिया-सीमेंट के खिलाफ भरी हुंकार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों ग्राम प्रधान मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे और घेराव कर प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि सरिया, सीमेंट, पाइप आदि सामग्री काफी महंगी हैं, लेकिन शासन ने इनकी दर काफी कम कर दी है। इससे विकास कार्य हो पाना संभव नहीं है। प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर सरकारी दरों को बढ़ाए जाने की मांग की है।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में जिले के बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान डीएम कार्यालय पर पहुंचे। प्रधानों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने 25 अक्टूबर 24 को एक पत्र जारी किया है, जिसमें इंटरलॉकिंग ईंट, जीआई पाइप लाइन, पुट्टी सीमेंट आदि की दरें बाजार मूल्य से काफी कम कर दी गई हैं। जिससे ग्राम पंचायतों में निर्माण  हो रहे विकास कार्यों को करा पाना कतई संभव नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए रास्ते व पानी निकास के लिए जल भराव की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एक ऐसी कार्यदायी संस्था है, जो ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में प्रथम भूमिका निभाती है। पिछले कई वर्षों से निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री का मूल्य प्रतिवर्ष कुछ न कुछ शासन की तरफ से बढ़ाया जाता रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि बाजार रेट से भी काफी कम रेट कर दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायतें कार्य कराने में असमर्थ हैं। ज्ञापन में नई दरें ली गई हैं, उन्हें ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए वापस लिया जाए। इस दौरान प्रीतम यादव, अजय अग्रवाल, विकासखंड निघासन के प्रधान संघ अध्यक्ष श्याम मोहन, प्रधान अमित कुमार, कैलाश चंद, सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

ताजा समाचार

Exclusive: कानपुर से दूसरी मुस्लिम महिला विधायक हैं नसीम सोलंकी, सीसामऊ सीट पर सोलंकी परिवार का कब्जा
Flipkart पर डिलीवरी और रिफंड का बड़ा खेलः तीन कर्मियों ने मिलकर की लाखों की लूट, फर्जीवाड़ा जान उड़ जाएंगे होश
Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद