मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा से जसपुर होते हुए धामपुर तक 58 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाएगा रेलवे

रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे का कार्य हुआ पूरा, कई वर्ष से चल रही थी रेलवे लाइन बिछाने की मांग

मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा से जसपुर होते हुए धामपुर तक 58 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाएगा रेलवे

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन द्वारा ठाकुरद्वारा से जसपुर होते हुए धामपुर तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। जिसके लिए काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब रेलवे की टीम तय कर रही है कि किन स्थानों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

कई वर्षों से ठाकुरद्वारा से धामपुर तक के लिए रेलवे लाइन की मांग चल रही है। जिसके तहत ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। इसका सर्वे पूरा होने के बाद रेलवे बाधाओं को दूर करने में लगा है। जिसके बाद प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। इस रेलखंड पर रेल संचालन का कार्य पूर्वोत्तर रेलवे करेगा।

मुरादाबाद मंडल से लाइन होकर गुजरेगी, इसलिए ठाकुरद्वारा, जसपुर से धामपुर तक मुरादाबाद मंडल के अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं। 1.45 करोड़ रुपये से इसका सर्वे किया गया है। पूरा प्रोजेक्ट लगभग 1200 करोड़ रुपये का है। लाइन बिछाने के बाद विद्युतीकरण किया जाएगा। जिसके बाद यहां ट्रायल होगा और मुख्य संरक्षा अधिकारी मुआयना करेंगे। उनकी ओके रिपोर्ट के बाद इस सेक्शन पर ट्रेन चल सकेगी।

इस कार्य में करीब दो साल लग जाएंगे। जिसके चलते ट्रेन चलने से ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। ट्रेन चलने के बाद एक घंटे से भी कम समय में यात्री काशीपुर से धामपुर तक पहुंच जाएंगे। सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे से अधिक समय लगता है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से लगातार नई रेल लाइन के लिए मांग की जा रही थी। जिसको लेकर प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य किया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मतदाताओं को साधने के साथ ही सपा के नेताओं को चेता गए अखिलेश

 

ताजा समाचार